अमरावतीमुख्य समाचार

चिलचिलाती धूप में सहारा ठंडी छांव का

अमरावती\दि19 – इस समय आसमान से मानो आग बरस रही है और तापमान 41-42 डिग्री सेल्सिअस के स्तर पर जा पहुंचा है. ऐसे समय स्थानीय कैम्प परिसर में सडक के दोनो ओर स्थित पेडों की घनी छांव ठंडक का ऐहसास कराने के साथ ही यह संदेश भी देती है कि, तापमान को नियंत्रित रखने और धूप से राहत पाने के लिए पेडों का होना कितना जरुरी है.
(फोटो – अक्षय नागापुरे)

Back to top button