अमरावती/दि.9 – समीपस्थ चांदूर रेल्वे शहर के पास रास्ते के किनारे घायल अवस्था में पडे एक व्यक्ति को साहस जनहितकारी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा समयसूचकता दिखाते हुए इलाज के लिए तुरंत अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में लाकर भरती कराया गया. जहां पर अब इस व्यक्ति की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दिखाई गई समयसूचकता के चलते इस व्यक्ति की जान बच गई.
जानकारी के मुताबिक विगत दो दिनों से प्रकाश हिरालाल गंगन नामक व्यक्ति चांदूर रेल्वे के ग्रामीण अस्पताल के बाहर पडा हुआ था. इस व्यक्ति का एक पैर पूरी तरह से टूटा हुआ था और उसके आसपास उसका कोई परिजन अथवा नजदिकी व्यक्ति भी नहीं था. ऐसे में इस व्यक्ति के पास मौजूद डायरी में दर्ज कुछ रिश्तेदारों के मोबाईल पर जब लोगों ने फोन किये, तो दूसरी ओर से काफी गलत जवाब मिले. ऐसे में साहस संस्था के सदस्य अक्षय गरूड ने इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष चेतन भोले को दी. जिन्होंने शंतनु कदम व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर प्रकाश गंगन को चांदूर रेल्वे के ग्रामीण अस्पताल में भरती करवाया. किंतु यहां पर इलाज की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने के चलते वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मरसकोल्हे व डॉ. अंबाडकर की सलाह पर उन्होंने इस व्यक्ति को अमरावती स्थित जिला सामान्य अस्पताल में लाकर भरती करवाया. जहां पर अब इस मरीज की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है और इस मरीज का बेहतरीन इलाज भी चल रहा है. जिसके लिए साहस संस्था के पदाधिकारियों की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण के मौजूदा दौर के चलते इन दिनों सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में काफी तेजी से बदलाव हुआ और खून का रिश्ता रहनेवाले लोगबाग भी एक-दूसरे से दूर हो गये है. ऐसे समय भी साहस संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.