अमरावतीमहाराष्ट्र

साहील अंभोरे एमपीडीए के तहत स्थानबद्ध

सीपी रेड्डी ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि. 31– कुख्यात अपराधी साहील उर्फ गोलू अरूण अंभोरेे के खिलाफ आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेशानुसार एमपीडीए की कार्रवाई की गई है और साहील उर्फ गोलू को मध्यवर्ती कारागृह में एक साल के लिए स्थानबद्ध कर दिया गया है.
बता दे कि शहर के फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के महादेव खोरी निवासी कुख्यात शाहीस उर्फ गोलू अरूण अंभोरे (24) के खिलाफ जान से मारने की धमकी, अश्लील गालीगलौच, चोरी, गिरोह बनाकर अपराध करने, मारपीट व सार्वजनिक कार्यो में बाधा डालने, हिंसाचार करने, तीक्ष्ण हथियार रखने, अधिसूचना का उल्लंघन करने आदि सहित कुल 24 संगीन मामले दर्ज है. इसके पूर्व भी उसके खिलाफ अनेक बार प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. साथ ही उसे दो दफा तडीपार किया गया है. लेकिन इसके बावजूद वह अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है. साहील के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के लिए फ्रेजरपुरा के थानेदार नीलेश करे ने सहायक आयुक्त कैलास पुंडकर, उपायुक्त सागर पाटिल और कल्पना बारवकर के जरिए प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव की अपराध शआखा के प्रभारी सहायक आयुक्त गोरखनाथ जाधव, वरिष्ठ निरीक्षक सीमा दातालकर के मार्गदर्शन में एमपीडीए सेल के अधिकारियों ने जांच की. पश्चात प्रस्ताव पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को भेजा गया. पुलिस आयुक्त ने 30 जनवरी को इस प्रस्ताव पर मुहर लगाकर साहील के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए. आदेश प्राप्त होते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने कुख्यात साहील अंभोरे को गिरफ्तार कर मध्यवर्ती कारागृह रवाना कर दिया.

Back to top button