अमरावती

प्रा. संजय घरडे को साहित्य भूषण पुरस्कार

गाडगे महाराज विचार मंच व्दारा किया जाएगा सम्मानित

अमरावती/दि.25 – संजय घरडे को साहित्य क्षेत्र का नामांकित संत गाडगे महाराज विचार मंच ओतुर जिला पुणे के साहित्य भूषण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की गई है. उन्हें यह पुरस्कार 6 मार्च को संत गाडगे महाराज विचार मंच की ओर से आयोजित काव्य महोत्सव में प्रदान किया जाएगा. जिसमें उनका धर्मश्री गेडाम, गणेश थोरात, रोशन गजभिए, सिद्धार्थ गेडाम, पुष्पा बोरकर, देवेंद्र कलमकर, प्रा. महेंद्र मेटे, प्रा. डॉ. अन्ना वैद्य ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.
बता दें कि प्रा. संजय घरडे विद्यार्थी जीवन से ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों के अनुयायी है. उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों को आंदोलन व्दारा सुलझाया है. इतना ही नहीं इंडियन नेट सेट एसो. जैसी संगठना के निर्माण में उनका बडा योगदान रहा है. उनका कविता संग्रह नीलपंख प्रदेश में विख्यात है. उन्हें अनेको पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button