अमरावती

1 हजार 400 दिव्यांगों मेें साहित्य वाटप

स्व. भैय्यासाहब ठाकुर जयंती वर्ष पर्व पर आयोजन

अमरावती/ दि.9– स्व. भैय्यासाहब ठाकुर के जयंती वर्ष पर्व पर श्रीरामचंद्र युवक कल्याण संस्था की ओर से मोझरी में 1400 दिव्यांगों को साहित्य वाटप किया गया. राजनीति के लिए राजनीति यह हमारा स्वभाव नहीं हमारा राजकारण केवल समाजकारण व जनसेवा के लिए है. ऐसा प्रतिपादन कार्यक्रम में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया.
स्व. भैय्यासाहब ठाकुर जयंती वर्ष पर्व पर दिव्यांग सशक्तिकरण योजना अंतर्गत मोझरी स्थित रावसाहब ठाकुर विद्या निकेतन के मैदान पर दिव्यांगों में साहित्य वाटप कार्यक्रम का आयेाजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम अवयव, साहित्य साधन, मोटाराइज्ड ट्रायसिकल, तीन पहिया साइकिल, व्हील चेअर, कुबडी जोडी, स्मार्ट फोन, एमआर किट, बे्रल किट, सिटी चेअर, जयपुर फुट, कैलिपर आदि साहित्यों का वितरण किया गया. गुरुकुंज मोझरी यह वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कर्मभूमि है. उनके संत वचन से सभी को सदैव प्रेरणा मिलती रही है. स्व. भैय्यासाहब ठाकुर ने हमें जनसेवा के घुट पिलाए है हमारा जन्म देश सेवा के लिए ही हुआ है, यह सीख उन्होेंने दी है. इसलिए समाज उपयोगी कार्यो की श्रृंखला अविरत शुरु रखने का अभिमान है.ऐसा प्रतिपादन एड. यशोमति ठाकुर ने कार्यक्रम में किया.

Related Articles

Back to top button