अमरावती

सहकार भारती की हुई जिला कार्यशाला

एक दिवसीय कार्यशाला में सहकार क्षेत्र को लेकर किया गया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.14– सहकार क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न पतसंस्थाओं नागरी बैंकों व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों व कर्मचारियों हेतु सहकार भारती की जिला शाखा द्बारा कल रविवार 13 नवंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
स्थानीय रेवसा फाटा पर महापारायण चौक स्थित रजनी मंगलम में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुलभा खोडके के हाथों हुआ. पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक के अध्यक्ष इंजि. अविनाश कोठाले, नागपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र घाटे तथा अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व संचालक प्रकाश कालबांडे एवं पूर्व संचालक निवेदिता चौधरी उपस्थित थे. इस कार्यशाला का उद्घाटन सभी गणमान्यों के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया. जिसके बाद सहकार भारती की ओर आयोजकों द्बारा सभी उपस्थित गणमान्यों का भावपूर्ण स्वागत किया गया. पश्चात अलग-अलग विषयों पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया. जिसके उपरान्त शाम 4 बजे इस कार्यक्रम का समापन चांदूर रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड की प्रमुख उपस्थिति में हुआ.
आयोजन की सफलतार्थ सहकार भारती के जिलाध्यक्ष राजेश्वर विधले, महामंत्री दामोदर पवार, शहराध्यक्ष सतिश क्षिरसागर, शहर उपाध्यक्ष दिलीप विधले, जिला संगठक प्रदीप मोहने व सचिव वी. एम. उंदरे सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button