अमरावती

साहू बाग में कल भव्य श्री श्याम दरबार

अनेक स्थानीय जस गायक देंगे प्रस्तुति

* इत्र और पुष्पवर्षा
अमरावती/ दि. 9- साहू बाग नर्मर्देश्वर महादेव मंदिर में कल रविवार, 10 सितंबर को शाम 6 बजे से श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया है. जिसमें अंबानगरी के जसगायक मुकेश छांगाणी, सतीश श्रीवास, सुमित बावरा, मयंक छांगाणी, अमोल तिवलकर, सुमित साहू, आकाश गुप्ता, महेश शर्मा, आदर्श नंदवंशी, प्रवेश साहू, आशीष जैन आदि प्रस्तुति देंगे. सभी को श्री श्याम बाबा की भक्ति के रस से सराबोर करेंगे. आयोजन में श्री श्याम लखदातार परिवार द्बारा सुंदर श्याम दरबार सजाया जायेगा. छप्पन भोग होंगे. पुष्पवर्षा, इत्रवर्षा होगी. सभी श्री श्याम प्रेमियों से श्याम कीर्तन में अवश्य हाजरी लगाने का अनुरोध श्री श्याम लखदातार परिवार ने किया है. आयोजन की जोरदार तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. अनेकानेक श्रीश्याम प्रेमी आयोजन को सफल सार्थक करने में जुटे हैं. अंबानगरी बहुत गति से श्री श्याम प्रेमियों की नगरी बनती जा रही है. श्री श्याम कीर्तन के सतत आयोजन नगर के विभिन्न भागों में भव्य रूप में हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि नर्मर्देश्वर महादेव मंदिर के आयोजन में मोरवीनंदन म्यूजिकल ग्रुप संगीत सेवा उपलब्ध करवा रहा है.

Back to top button