साहू बाग नर्मदेश्वर मंदिर उमड रही भाविकों की भीड
रोजाना अभिषेक के साथ किया जा रहा शिवजी का श्रृंगार
अमरावती/दि.5 – श्रावण मास के उपलक्ष्य में रोजाना हर शिवालय को अनेकों शिवभक्त अपनी-अपनी इच्छाशक्ति व भक्ति अनुसार रोजाना विधिवत शिवजी का अभिषेक कर रहे है. शिव मूठ व अर्चना सामग्री का अर्पण शिवजी को कर रहे है. हर साल के अनुसार इस साल भी साहू बाग स्थित नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर में शिवजी की पूजा अर्चना की जा रही है. साथ ही भगवान शिव का हर रोज विविध स्वरुपों में श्रृंगार किया जा रहा है. श्रृंगार और अभिषेक का लाभ लेने रोजाना सैकडों भाविकों की भीड यहां उमड रही है.
शिवालय में छाककीलाल साहू, परशराम गुप्ता (टालवाले), प्रसादी लाल साहू, मांगीलाल साहू, समरन साहू, अशोक खिसनीवाले, शैलेश आनंदी लाल साहू, भागचंद खिसनीवाले, महेंद्र राजगुरे, नितिन भगत बारेलाल दुडावाले, मोहन साहू, शिव प्रयागीलाल साहू, प्रात: समय का अभिषेक, पूजन करते है. वहीं संध्या समय में दीपक साहू (सम्राट), दीपक तेलवाले, निकेश खुरखुरिया, नीलेश खिसनीवाले, विशाल गुप्ता, विकास गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शुभम गुप्ता, सौरभ बिजोरे, अविनाश देउलकर, शेखर सम्राट, उदय बसेरिया, विनय गुप्ता, भोला कुष्वाह, अंश गुप्ता, मीत साहू यहां रोजाना अभिषेक व पूजा अर्चना कर रहे है.
शिवालय में पंडित अनिल शर्मा व्दारा मंत्रौच्चार के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है और साथ ही उनका श्रृंगार भी किया जाता है. श्रृंगार में त्रिशूल स्वरुप, ओंकार स्वरुप, त्रिनेत्र स्वरुप, मां अंबा स्वरुप, मां पार्वती स्वरुप, सूर्य नारायण स्वरुप एवं बारह ज्यौर्तिलिंगों का भी हूबहू श्रृंगार यहां किया जाता है. रोजाना सैकडो भाविकों की भीड यहां दर्शन के लिए उमड रही है. शिवालय में हर रोज होने वाले रुद्राभिषेक का गीता दीपक साहू, पूजा शुभम गुप्ता, मीना गुप्ता, सोनल गुप्ता, मंजू बसेरिया, संगीता साहू, ममता साहू, प्राची साहू, प्रीति बिजोरे, खुशी साहू, रेणु बिजोरे, श्रद्धा बसेरिया सहित अनेकों भक्त लाभ ले रहे है.