अमरावती

साहुर तलवेल मार्ग फिर गड्डों में समाया

१५ दिनों पहले मार्ग की हुई थी मरम्मत

भातकुली प्रतिनिधि/दि.१९ – भातकुली तहसील की साहुर से तलवेल मुख्य मार्ग की ७ माह पहले देढ किलो मीटर मार्ग की मरम्मत निर्माणकार्य विभाग की ओर से की गई थी. लेकिन मरम्मत के बाद भी केवल १५ दिनों में ही मार्ग पुन: गड्डों में तब्दिल हो गया है. आज यह मार्ग वाहन धारकों के लिए हादसों को न्यौता देने वाला साबित हो रहा है. बता दें कि, चांदूर बाजार से भातकुली इन दो तहसीलों की सीमा को तोडने वाले तलवेल से साहुर मार्ग की दुर्दशा हुई है. इस मार्ग पर कृष्णापुर, टाकरखेडा शंभू, साहुर, आष्टी जलका, हिरापुर, रामा, देवरी निपानी, लसनापुर के अलावा चांदूर बाजार की ओर जाने वाला रास्ता है. इसलिए साहुर से तलवेल मार्ग पर पडे पैमाने पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन यहा से वाहन लेकर गुजरने वाले वाहन धारकों को यह समझ में भी नहीं आता कि, यह मार्ग गड्डों में है या गड्डे मार्ग पर बने हुए है. इस मार्ग पर आवागमन करते समय वाहन धारको ंको भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. सडक के गड्डों की वजह से वाहन धारकों को कमर दर्द की बीमारी ने घेर लिया है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के दायरे में आने वाले इस मार्ग की अनेक मर्तबा लीपापोती भी की जाती है. जिस पर लाखों रुपए खर्च कर दिये जाते है. लेकिन यह मार्ग पूरी तरह से बारिश के दिनों में पानी में बह जाता है. लीपापोती करने के बाद भी तुरंत यह रास्ता उखड रहा है. इसलिए इस मार्ग से जाने वाले वाहन चालकों को गड्डों का अंदेशा नहीं रहने से अनेक वाहन धारक मामूली रुप से चोटील भी हुए है. इस गंभीर समस्या पर सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की ओर से नजरअंदाज करने का काम किया जा रहा है. इस मार्ग की स्थायी रुप से दुरुस्ती करने की मांग नागरिकों द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button