धामणगांव रेल्वे /दि.18- तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम अंजनसिंगी स्थित साईबाबा विद्यालय ने अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी. इस साल भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस साल विद्यालय की कोमल महादेवराव वालगे ने 500 में से 450 (90%) अंक अर्जित किए और वह प्रथम स्थान पर रही. वहीं तुषार पंडीतराव भगत ने 500 में से 422 (84.40%) अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा राधिका गणेशराव राउत ने 500 में से 420 (84%) अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रकार से तीनो ही छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल कर अपने गावं शाला का नाम रोशन किया.
साई बाबा विद्यालय के 25 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, वहीं 9 विद्यार्थी प्रथम तथा 3 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के मिलिंद राउत, सागर चांदूरकर, प्रीति राउत, सेजल ढोणे, कुणाल भोयर, ऋषभ नाने, लोकेश हुडे, शुभम तांबे, तुषार भगत, चेतन मोहनकर, दीपक मुंदडा, समीर इंदोरे, अमित मेश्राम, सुप्रिया ढोले, रंजीत नेवारे, सानिका ढोले, राधिका राउत, कोमल वालके, सूरज डोंगरे, ओम पेठे, खुशाल बनसोड, तृप्ती ठाकरे, गौरी गावंडे, खुशी लिल्लारे, गायत्री गोंडगे यह 25 विद्यार्थी व गजानन केवदे, भूषण उज्जैनकर, चेतन ढोंगे इन तीन विद्यार्थियों ने सप्लीमेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की. इस तरह से विद्यालय के 28 विद्यार्थी सफल रहे. सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक प्रकाश दातार, शिक्षक रविंद्र सोलंके, विलास बनसोड, निलेश मातकर, श्रीकृष्ण नवले, नरेंद्र भातकुले, बालू लांडे, नरेंद्र सदाफले ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.