अमरावती

पोदार इंटरनैशनल स्कूल में साय-हाय म्यूजियम कार्नीवल

प्राचीन संस्कृतियों के दृश्य किए साकार

अमरावती-दि. 30 स्थानीय बडनेरा रोड स्थित पोदार इंटरनैशनल स्कूल में साय-हाय म्यूजियम थीम के चलते भव्य कार्नीवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की संपूर्ण संकल्पना प्राचार्या मनीषा संगर के नेतृत्व में बनाई गई. इस अवसर पर विविध प्राचीन संस्कृतियों के विलोभनीय दृश्य साकार किए गये. जिसमें प्राचीन सिंधु संस्कृति, पाषाण युग, इजीप्त संस्कृति वैदिक काल, मानव उत्पत्ति तथा उत्क्रांति आदि का समावेश था.
प्राचीन काल में उपयोग में आनेवाली वस्तुए बर्तन, गहने, शस्त्र, इमारत आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमें विद्यार्थी विविध सांस्कृतिक की पोशाक धारण कर सम्मिलित हुए विद्यार्थियों द्बारा मोहनजोदडो नृत्य अविष्कार प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों कोे ज्ञान के साथ मनोरंजन का भी लुत्फ मिले. इसीलिए आनंद मेला भी आयोजित किया गया था.
इस समय विविध खेल, खाद्य पदार्थ आदि के स्टॉल विद्यार्थियों और अभिभावको द्बारा लगाये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडमिन ऑफिसर पंकज आकांत, रोशन अपाले, दीपाली मांडवे, अर्पणा अरपाले, वर्षा खाबिया, सुप्रिया गाडे, वरदा पाठक, नोविल लोंदे, पराग गावंडे, अक्षय लव्हाले, भूषण जोइया, लक्ष्मी पुराणिक, स्नेहल टाले, मोहिनी गुप्ता ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button