अमरावती

मसंद सेवा आश्रम के साई जलकुमार का कल शहर में आगमन

साई राजेशलालजी के गद्दीनशनी समारोह में होंगे शामिल

अमरावती/ दि.27– मसंद सेवा आश्रम के पीठाधीश व भारत को पुन: विश्वगुुरु बनाने का अभियान चला रहे साई जलकुमार मसंद साहिब का कल शहर में आगमन होगा. वे कल से 30 अप्रैल तक शहर में रहेंगे. वे संत कंवरराम साहिब जयंती समारोह एवं संत कंवरराम साहिब के परपौत्र साई राजेशलालजी के गद्दीनशनी समारोह में शामिल होंगे. साई मसंद साहिब करिब 10 वर्षो से देश के चार मूल शंकराचार्यो व अन्य बडे संतों के सहयोग से भारत में सनातन वैदिक सिद्धांतों पर आधारित धर्म का शासन स्थापित करवाकर देश को पुन: विश्व गुुरु बनाने हेतु अभियान चला रहे है. जिसके लिए उन्होंने एक 14 सूत्रिय कार्य योजना बनाकर पुस्तिका भी प्रकाशित की है.
शहर में साई मसंद साहिब संतों व समाजसेवकों को अपने अभियान से अवगत करवाएंगे. उनका मानना है कि, विश्व मंच पर भारत की भूमिका हर युग में विश्व का कल्याण करने वाले विश्व गुुरु की रही है. किंतु हमारे आपसी फूट के चलते हम करीब 1 हजार साल तक गुलामी में रहे है. उन्होंने कहा कि, यद्यपी भारत अब 75 वर्ष से एक आजाद देश है किंतु अब भी दुनिया के भ्रष्ट और पिछडे देशों की सूची से बाहर नहीं निकल पाया है. इसका कारण आजादी के बाद भारत में मानव जीवन को सुखी और आनंदमय व सार्थक बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला हर युग में सफल रहा.

Related Articles

Back to top button