अमरावती

साईं झूलेलाल जयंती उत्सव समारोह शुरु

स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ साईं संतोष कुमार के सत्संग का भी आयोजन

* सिंधी युवा मंच व सिंधी समाज का उपक्रम
अमरावती/ दि.1 – सिंधी युवा मंच व सिंधी समाज व्दारा झूलेलाल जंयती उत्सव समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें विविध सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शिवधारा आश्रम के प्रमुख साई डॉ. संतोष कुमार के भी सत्संग का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर साई संतोष कुमार ने कहा कि, साई झूलेलाल ने अपने जीवन में समर्पित सेवाभाव को भक्तों तक पहुंचाया था. साई के वचनों पर अमल करते हुए हम जब गुरुवचनों को अपने जीवन का आधार बनाते है तब हमारा जीवन सफल हो जाता है. गुरुवचनों को अपनाकर जीवन में कठिनाईयों से जूझने की राह मिलती है.
इसी राह पर चलते हुए जीवन को सफल बनाने का और गुरुवचनों के साथ अपने कर्म करने का आवाहन पूज्य साई डॉ. संतोष नवलानी ने किया. सिंधी समाज के आराध्य दैवत साई झूलेलाल जयंती उत्सव की शुरुआत बुधवार से कर दी गई है. साई झूलेलाल की जयती श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है. इस उपलक्ष्य में गुरुवार को स्थानीय सहकार नगर स्थित मैदान में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शिवधारा आश्रम के प्रमुख पूज्य साई डॉ. संतोष कुमार नवलानी ने संगीतमय सत्संग की प्रस्तुती दी. जिसमें भाविक थिरकते नजर आए.
डॉ. संतोष कुमार नवलानी ने अपने सत्संग व्दारा साई झूलेलाल के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला और सभी भाविकों से सकारात्मक सोच रखने का आवाहन किया. सत्संग का छोटे बच्चों से लेकर तो युवाओं व बुजुर्गो ने लाभ लिया. इससे पूर्व सहकार नगर स्थित मिट्ठू चक्की से सहकार नगर मैदान तक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. शोभायात्रा में साई डॉ. संतोष कुमार नवलानी भी उपस्थित थे. रात 8 बजे से सहकार नगर मैदान परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था. रात 10 बजे तक चले स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकडों नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी.
इस अवसर पर साई राजेश मोरडिया, मोहित भोजवानी, श्रीचंद तेजवानी, संतोष चंदवानी, राजेश मोटवानी, मनीष बजाज, विक्की खत्री, विक्की आहूजा, अभिषेक पंजाबी, विजय अछडा, आसनदास हेमवानी, किशन बसंतवानी, शंकर पमनानी, दिनेश मीरानी, अशोक सुंदरानी, ठाकुरदास हासानी, हेमनदास मंगलानी, आत्माराम पुरसवानी, कम्मू बुधलानी, जैकी दासमलानी, जीतू बुधलानी, राजकुमार बसंतवानी, ईश्वर मखीजा, अजय पोपटानी, आयलदास पंजवानी, वैभव बजाज, राजकुमार दुगाई, राजकुमार चावला, राजकुमार चंदवानी, मोहित पोपटानी, ज्ञानचंद थावरानी, सूरज आहुजा, बलराम चंदवानी, तिरथदास सिरवानी, अशोक नागवानी, राजकुमार मनोजा, डेटाराम मनोजा, सुनील हासानी, राकेश जेठानी, गणेश हिंदुजा, विशाल साधवानी, जीतू थदानी, पवन आहुजा, अनिल कमनानी, हरिश कमनानी, कैलाश सिरवानी, राकेश पुरसवानी, हरपाल पहलानी, नरेश बोधानी, राकेश मोटवानी, चिराग लुल्ला, सन्नी मोटवानी, अविनाश नेभानी, अशोक वरदानी, जयपाल संभवानी, शंकर नेभानी, शंकर हिंदुजा, विजू कटिहार, हिरा हेमनानी, संतु थावरानी, गुड्डू आहुजा, अनिल आहुजा, राजेश भागवानी, संतोष कारडा, प्रकाश माखीजा, रितेश वाधवानी, राजा मनोजा, आशीष मनोजा, कालूचंदवानी, दिपक सिरवानी, इंद्र जैसवानी, ज्ञानचंद चंदवानी, डॉ. विक्की पिंजानी, मुकेश पिंजानी, महेश अडवानी, आनंद मगलानी, मयूर मोटवानी, विजय जामनानी, रवि नागदेव, धीरज भिरानी, सागर मतानी, सुमीत चेनानी, अमित चेनानी, अमित मढवानी, परेश जयसिंघानी, हितेश जयसिंघानी, सोहित आहुजा, मयूर बजाज, हर्ष बजाज, तरुण बजाज, हिृतीक जैसवानी, पृथ्वी पिंजानी, अश्वीन जेठानी, विशाल बजाज, मनीष जेठानी, सागर धनकानी, राहुल मिरानी, गौतम आहुजा, आशीष बजाज, करण जेठानी, आकाश बजाज, आदि चंदवानी, अभिषेक पंजाबी, जय पंजाबी, धीरज भिरानी, जयपाल उत्तमानी, सागर आहुजा, हितेश रावलानी, तुषार तेजवानी, आशीष मिरानी, राहुल मेठानी, सुमीत मोटवानी, सागर पमनानी, मोहित आहुजा, राजू उदासी, राहुल दुगाई, ओम मोटवानी, साहिल आहुजा, लखन पिंजानी, रोहित पुरस्वानी, दीपक भगतानी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button