कहा-सुबह ११ से रात १० बजे तक दी जाए अनुमति
रेस्टारेंट, होटल धारकों ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.२७ -मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की मौजूदगी में मंगलवार को रेस्टारेंट, होटलधारकों की मनपा कान्फरेंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पार्षद प्रदीप हिवसे, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, रेस्टारेंट व होटल के संचालक मौजूद थे.
इस दौरान रेस्टारेंट व होटल के समय को लेकर चर्चा की गई. शहर में कोरोना के बढते प्रकोप को रोकने के लिए सभी दुकानों, होटल, रेस्टारेंट, बार सहित सभी प्रकार की दुकानों के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम २००५ व महामारी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है. यह आदेश प्रभावी रूप से अमंल में लाने के लिए मनपा प्रशासन की ओर से विशेष पथक का गठन किया गया है. आदेश का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक के अलावा फौजदारी कार्रवाई करने के आदेश पथकों को दिए गए है. इस समय होटल व रेस्टारेंट संचालकों ने मनपा आयुक्त को निवेदन देकर सुबह ११ से रात १० बजे तक समय निर्धारित कराकर देने की मांग की. वहीं प्रशासन की ओर से जो ३५००० रुपए दंड वसूला जा रहा है, वह अन्यायकारक होने की बात कहते हुए दंड की रकम कम करने की मांग की गई. इस अवसर पर रेस्टारेंट एंड बार एसो. होटल चाईस के गजानन राजगुरे, होटल ड्रीगलैंड के किशोर राजगुरे, होटल आदित्य के सचिन हिवसे, होटल न्यू ईगल के बिट्टूभैया सलूजा, साहुजी ढाबा के सुदीप साहू, राईजीरा के अखिलेश राठी, साऊथ किचन के सारंग राऊत आदि व्यवसायिक मौजूद थे.