अमरावतीमहाराष्ट्र

टेनिक्वाइट में सैफी नगर उदूर्र् शाला दूसरी बार चैम्पियन

जिला स्तरीय शालेय क्रीडा महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न

चांदूर बाजार/दि.14– हर साल की तरह इस साल भी जिला परिषद अमरावती द्वारा शालेय विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय जिला स्तरीय शालेय क्रीडा महोत्सव का आयोजन जिला क्रीडा संकुल अमरावती में किया गया था. जिसका उद्घाटन सीईओ संजिता महापात्रा के करकमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद व सभी पंचायत समिति के अधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. जिले भर से सहभागी विद्यार्थियों ने अलग-अलग खेलों में अपने जौहर दिखाए. टेनिक्वाईट का फायनल मुकाबला बडा ही रोमांचक रहा.

पंचायत समिति वरूड और जिला परिषद उर्दू प्राथमिक शाला, सैफीनगर के बीच अंतिम मुकाबला हुआ. इस मुकाबले ने सैफीनगर के विद्यार्थियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार जिला चैम्पियनशीप पर अपना कब्जा बरकरार रखा. टेनिक्वाईट सिंगल में आयशा सिद्यिका मो. कौसर जबकि टेनिक्वाईट डबल्स में लायबा सहेर रशिद खॉ,अशमीरा फातेमा इरशाद शाह, उजमा अंजुम इरशान खान, आयशा सिद्यीकी मो.कौसर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. तीन दिवसीय शालेय क्रीडा महोत्सव समापन शुक्रवार 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे संपन्न हुआ. सभी विजेता विद्यार्थियों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्रा के हाथों ट्रॉफी प्रदान की गई. सैफी नगर उर्दू शाला टेनिक्वाईट में लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनने पर शिक्षाधिकारी (योजना)अब्दुल राजीक, गटशिक्षाधिकारी वकार अहेमद खान, शिक्षा विस्तार अधिकारी राजकुमार वसुले,नंदकिशोर रोकडे, केंद्र प्रमुख मो. नाजीम, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष जावेद इकबाल जोहर, जिला सचिव शहेजाद बीन सईद, अखिल महा.उर्दु शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुल राजीक हुसैन, शिक्षक समिति के श्यामकांत तडस, मुख्याध्यापक मो. साजिद ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button