सैफी नगर उर्दू शाला ने रचा इतिहास, तीनों चैम्पियन ट्रॉफी की हकदार
दो दिवसीय शालिय क्रीड़ा महोत्सव संपन्न
चांदूर बाजार/दि.13– पंचायत समिति शिक्षण विभाग द्वारा सिरजगांव बंड स्थित शिवाजी हाई स्कूल में दो दिवसीय तहसील स्तरीय शालेय क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन 9 और 10 जनवरी किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे के हस्ते किया गया. इस स्पर्धा में तहसील भर की प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थी विविध खेलो में हिस्सा लिया. खेलो में लडको और लड़कियों के लिए कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, टेनीक्वाइट, बैडमिंटन, रिलेरेस, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची छलांग, कुश्ती प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था. प्राथमिक विभाग में जिप उच्च प्राथमिक शाला सैफी नगर ने 18 गुण प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की जबकि माध्यमिक विभाग में 32 गुण प्राप्त कर चैंपियन ट्राफी अपने नाम की. कुल मिला कर 50 गुण हासिल कर जनरल ट्राफी भी अपने नाम की.
विद्यार्थियों ने इस जीत का श्रीये शाला के मुख्याध्यापक मो.साजिद शेख इमाम व सहायक शिक्षक मो.अजीम , मुजाहिद उल्ला खान, नातिक उर रहमान खान, मो अरिफ, मो अरफात, जियाउद्धीन, आयशा तबस्सूम को दिया. बता दें कि दो दिवसीय इस आयोजन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था विधायक प्रवीण तायडे द्वारा की गई थी. पुरस्कार वितरण समारोह में मंच पर गटविकास अधिकारी नारायण आमझरे, गटशिक्षण अधिकारी वकार अहमद खान, सरपंच नंदा वाकोडे, उज्वलाताई डकरे (तालुका आरोग्य अधिकारी), साधनाताई कुचे, राजकुमार वासुले शैक्षणिक विस्तार अधिकारी, नंदकिशोर रोकडे शैक्षणिक विस्तार अधिकारी, मो. नाजिम केंद्रप्रमुख शिरजगाव बंड, अतुल ठाकरे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संदीप आठवले व आभार प्रदर्शन राजकुमार वसूले द्वारा किया गया.
तहसील स्तरीय उल्लास नवभारत साक्षता सम्मेलन का आयोजन
इसी श्रृंखला में पंचायत समिति शिक्षण विभाग द्वारा तहसील स्तरीय उल्लास नवभारत साक्षता सम्मेलन का आयोजन भी यहां किया गया था. विविध विषयों पर स्टॉल लगाए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रवीण तायडे द्वारा किया गया था. उनके साथ गटविकास अधिकारी, गटशिक्षण अधिकारी व अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस आयोजन में आसेगांव, जवला, बेलोरा, ननोरी, तोंडगांव, कुर्हा, हिरूर, कारंजा बहरम, सिरजगांव कस्बा, ब्राह्मणवाडा थडी, सिरजगांव बंड, नपा केंद्रों ने हिस्सा लिया.