अमरावतीमुख्य समाचार

साईं राजेशलाल साहिब का होगा गद्दीनशीनी समारोह

24 फर. को अमरशहीद संत कंवरराम साहिब की चतुर्थ ज्योत होगी प्रज्वलित

* सरसंघ चालक मोहन भागवत, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती व जीतेेंद्रनाथ महाराज रहेंगे उपस्थित
* देश-विदेश के संत समाज व श्रध्दालुगणों की रहेगी विशेष उपस्थिति
* जरवार स्थित कंवरधाम में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

अमरावती/दि.22- समूचे विश्व में बसे सिंधी समाज के आराध्य अमरशहीद संत कंवरराम साहिब की गद्दी पर उनके प्रपौत्र साईं राजेशलाल साहिब को चतुर्थ ज्योत संत के तौर पर आगामी 24 फरवरी को गद्दीनशीनी किया जायेगा. इस उपलक्ष्य में समीपस्थ भानखेडा रोड पर साकार होने जा रहे जरवार स्थित संत कंवरराम धाम में भव्य-दिव्य पैमाने पर साईं राजेशलाल साहिब का गद्दीनशीनी कार्यक्रम आयोजीत किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत, बद्रीकाश्रम धाम (हिमालय) के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती तथा देवनाथ मठ (अंजनगांव सूर्जी) के पीठाधीश्वर पपू आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस आयोजन में देश-विदेश के संत समाज व श्रध्दालुजनों द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष वासुदेव नवलानी द्वारा संत कंवरराम धाम ट्रस्ट की ओर से दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, आगामी 24 फरवरी को आयोजीत किये जा रहे गद्दीनशीनी समारोह में हुजूरी रूप संत साईं सादराम साहिब, शदानी दरबार के अष्टम ज्योति संत युध्दिष्टिरलाल साहिब, शिवशांती बाबा आसुदाराम आश्रम के संत चांडूराम साहिब, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी भगतप्रकाश साहिब, साईं वसणशाह दरबार (उल्हासनगर) के साईं ओमीराम को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही इस अवसर पर संत कंवरराम साहिब के पौत्र साईं जशनलाल साहिब विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवाणी व विधायक अशोक रोहाणी सहित विभिन्न शहरों से वास्ता रखनेवाले सिंधी समाज के जनप्रतिनिधि एवं विदेशों में रहनेवाले कई प्रतिष्ठित नागरिक भी शिरकत करेंगे.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अमरशहिद संत कंवरराम साहिब के उपरांत उनकी गद्दी पर द्वितीय ज्योत के तौर पर संत साईं पेशुराम साहिब गद्दीनशीनी हुए थे. उनके उपरांत तृतीय ज्योत के तौर पर संत साईं मनोहरलाल गद्दीनशीनी हुए और अब चतुर्थ ज्योत के तौर पर आगामी 24 फरवरी को संत साईं राजेशलाल साहिब गद्दीनशीनी होने जा रहे है. इस उपलक्ष्य में 24 से 27 फरवरी तक भानखेडा रोड पर जरवार स्थित संत कंवरराम धाम में अमरशहिद संत कंवरराम साहिब का जयंती महोत्सव भी आयोजीत किया जा रहा है. हालांकि प्रतिवर्ष यह महोत्सव 13 से 16 अप्रैल तक मनाया जाता है. किंतु इस बार गद्दीनशीनी कार्यक्रम के साथ ही संत साहिब के जन्मोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत तीन दिनों तक भजन-कीर्तन व अखंड लंगर जैसे कार्यक्रम आयोजीत किये जायेंगे. साथ ही इस दौरान देश के सुप्रसिध्द कलाकारों द्वारा संत कंवरराम साहिब के जीवन पर नाटक एवं गायक-गायिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा. जिसके लिए अमरावती शहर सहित जिले की सभी पूज्य पंचायतों तथा धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का पूर्ण सहयोग अभी से प्राप्त हो रहा है.
इस पत्रकार परिषद में पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, उपाध्यक्ष कोटुराम रायचंदानी, पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के अध्यक्ष प्रा. जयप्रकाश हासवानी, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, पूज्य पंचायत बडनेरा के अध्यक्ष चंदूमल बिलदानी, संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुदामचंद तलडा, कोषाध्यक्ष लीलाराम कुकरेजा, तुलसी सेतिया, अजय बत्रा, जुम्मनदास बजाज, सिंधी महिला समाज की अध्यक्षा डॉ. रोमा बजाज, उषा हरवानी, अनिता गगलानी, सरला कोटवानी, मंजू आडवाणी सहित संत कंवरराम सेवा संकल्प के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button