अमरावती

साईनगर की लाईब्रेरी फंसी श्रेय और शिष्टाचार की लडाई में

विधायक रवि राणा व भाजपा पदाधिकारी फिर आमने-सामने

  • एक लाईब्रेरी के उद्घाटन हेतु दो निमंत्रण पत्रिकाएं

अमरावती/दि.11 – स्थानीय साईनगर परिसर के भीमज्योत कालोनी में बनाई गयी स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका अब श्रेयवाद और शिष्टाचार की लडाई में फंसती दिखाई दे रही है. साथ ही बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधायक रवि राणा व भाजपा पदाधिकारी एक बार फिर आमने-सामने आते दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, भीमज्योत कालोनी में बनाई गई अभ्यासिका के उद्घाटन हेतु भाजपा द्वारा आगामी 14 नवंबर की शाम 6.30 बजे शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें भाजपा प्रदेश महासचिव श्रीकांत भारतीय, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर को बतौर प्रमुख अतिथी आमंत्रित किया गया है. यह पत्रिका महापौर चेतन गावंडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय तथा साईनगर क्षेत्र की पार्षद रेखा भूतडा द्वारा प्रकाशित की गई है. किंतु इसकी जानकारी मिलते ही विधायक रवि राणा ने मनपा प्रशासन को जमकर आडे हाथ लिया. जिसके चलते प्रशासन को भी राजकीय शिष्टाचार के अनुसार निमंत्रण पत्रिका तैयार करनी पडी और प्रशासन की ओर से 13 नवंबर की शाम 6 बजे इस अभ्यासिका का शुभारंभ समारोह आयोजीत किया गया है. जिसमें महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथोें इस अभ्यासिका का उद्घाटन होगा. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी राज्यमंत्री बच्चु कडू, जिले की सांसद नवनीत राणा, विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील व रणजीत पाटील, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, बडनेरा के विधायक रवि राणा, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, उपमहापौर कुसुम साहू, सभागृह नेता तुषार भारतीय, स्थायी सभापति सचिन रासने, विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत सहित मनपा के सभी गुटनेता उपस्थित रहेंगे.

विधायक राणा ने किया अभ्यासिका का दौरा

गत रोज विधायक रवि राणा ने मनपा अधिकारियों के साथ इस अभ्यासिका का दौरा करते हुए कहा कि, खुद उन्होंने अपनी 48 लाख रूपये की निधी से इस अभ्यासिका का निर्माण करवाया है और इसके लिए सतत प्रयास करते हुए सरकार से निधी प्राप्त की है. जल्द ही इस अभ्यासिका का राजशिष्टाचार के अनुसार सरकारी शुभारंभ समारोह होगा. जिसके बाद इस अभ्यासिका को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया जायेगा. इस समय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त सुरेश पाटील व रविंद्र पवार, मनपा अधिकारी जीवन सदार, पार्षद सुमती ढोके सहित सर्वश्री श्रीरंग तायडे, प्रमोद इंगोले, श्याम टोपरे, आनंद जोशी, विवेक देशमुख, सचिन भेंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button