बिजीलैंड में लगी आग से साईनाथ मार्केटींग का 1.30 करोड का नुकसान
8 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल में 2 साल पहले ही खोली थी दुकान
* कई कंपनियों की एजेंसी व डिलरशीप का है काम, भरपूर स्टॉक भरा हुआ था
अमरावती/दि.1 – गत रोज स्थानीय नांदगांव पेठ के पास ही स्थित बिजीलैंड व्यापारिक संकुल में शॉर्ट सर्किट के चलते अकस्मात ही भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई दुकानदारों का अच्छा खासा नुकसान हुआ. वहीं इस मार्केट के बीआर विंग स्थित दुकान क्रमांक-16, 17, 18 में चलने वाले साईनाथ मार्केटींग नामक प्रतिष्ठान में करीब 1 करोड 30 लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी सामने आयी है.
साईनाथ मार्केटींग के संचालक जय श्याम कोटवानी ने बताया कि, उन्होंने करीब 2 साल पहले बिजीलैंड में 8 हजार स्क्वेअर फीट की जगह लेते हुए साईनाथ मार्केटींग के नाम से अपना कन्फेक्शनरी व्यवसाय करना शुरु किया था तथा उसके पास लिविटा, स्कूल टाइम, टू-लॉक, सी-फार्म जैसी कंपनियों सहित स्टार कोल्ड्रिंक व पोडरैन कोल्ड्रिंक के साथ ही कुछ अन्य कंपनियों की भी एजेंसी है और वे इन कंपनियों के लिए जिला वितरक के तौर पर काम करते है. ऐसे में उनकी दुकान में सभी कंपनियों का भरपूर स्टॉक रखा हुआ था, जो इस अग्निकांड में जलकर खाक हो गया. जय श्याम कोटवानी के मुताबिक शॉर्ट सार्किट की वजह से लगी इस आग के चलते उनका करीब 1 करोड 30 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है.