अमरावती

सायंसकोर मैदान का इंडियन हैंडलूम कॉटन बाजार बंद किया जाए

भीम बिग्रेड संगठना ने की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – सायंसकोर मैदान के इंडियन हैंडलूम कॉटन बाजार को बंद करने की मांग भीम बिग्रेड द्वारा की गई. भीम बिग्रेड के पदाधिकारियों ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपकर यह बाजार बंद करने की मंाग की. भीम बिग्रेड द्वारा दिए गए निवेदन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था. अब अनलॉक किए जाने पर कोरोना की दूसरी लहर की आशंका व्यक्त करते हुए १८८, १४४ धारा लगा दी गई. जिससे आवश्यक भीड पर रोक लगायी जा सके.
किंतु सायंसकोर मैदान पर लगे इंडियन हैंडलूम कॉटन बाजार को किस आधार मनपा ने अनुमति दी इसका जवाब अधिकारी तत्काल दें. उसी ्रप्रकार संगठना ने जब २६ नवंबर को संविधान दिवस, २० नवंबर को हजरत टीपू सुलतान जयंती,२८ नवंबर को महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि जैसे विविध समारोह मनपा आयुक्त की अनुमति के बगैर नहीं आयोजित किए जा सकते ऐसा कहा था.
जिसमें अब किस आधार पर सायंसकोर मैदान पर बाजार को अनुमति दी, यहंा रोजाना भीड बढ रही है. बढती भीड के चलते संक्रमण का प्रादुर्भाव हो सकता है ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय भीम बिग्रेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र वानखडे, प्रदेश संगठक अशोक नंदागवली, जिला प्रमुख प्रवीण मोहोड, उमेश दुर्योधन, विक्रम तसरे, नितिन काले, ऋषिकेश उके, प्रवीण वानखडे, रोशन गडङ्क्षलग, शेख इरशाद, मंगेश आठवले, राजेश भटकर, शरद वाकोडे, धर्मशील मेश्राम, सुशील चोरपगार, रुपेश तायडे, अजय तायडे, सतीश दुर्योधन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button