ऐतिहासिक वास्तु का जतन व संवर्धन- यशोमती ठाकुर
विविध सुविधाओं से लैस हो रहा सायन्सकोेर मैदान
अमरावती/प्रतिनिधि दि. ५ – जिले में पर्यटन विकास की बडी संभावना है. कौंडण्यपुर, चिखलदरा, लासुर जैसे प्राचीन, पौराणिक स्थलों के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों का भी जतन, संवर्धन का काम सरकार ने हाथों में लिया है. अमरावती शहर के सायन्सकोर मैदान के सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द ही पूर्णत्व की ओर जाएगा, ऐसा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने बताया.
जिले में विविध पौराणिक, ऐतिहासिक व निसर्ग सौंदर्य स्थलों में विविध सुविधाएं बढ रही है. उनका जतन व संवर्धन के लिए सरकार की ओर से, तथा जिला नियोजन समिति के माध्यम से अनेकों प्रकल्प हाथों में लिये जा रहे है. जिले के प्राचीन, ऐतिहासिक मुद्दों की जानकारी देने वाले प्रदर्शन व संग्रहालय, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, जिले के संत व महापुरुषों का कार्य नई पीढि तक पहुंचाने के लिए जे.जे.स्कूल ऑफ ऑटर्स् इस संस्था की ओर से विशेष प्रकल्प चिखलदरा में अनेक कलाकृति से सौंदर्यीकरण इस तरह अनेक काम आकार ले रहे है. उसी के तहत ऐतिहासिक सायन्सकोर मैदान का जतन व सौंदर्यीकरण का काम भी हो रहा है. अमरावती यह संत, महापुरुषों की भूमि है. यह ऐतिहासिक वास्तुओं का जतन करते आना चाहिए,शहर के, जिले की सुविधाओं में, सौंदर्य में भर पडनी चाहिए, इसके लिए अनेक काम हो रहे है. उसके लिये निधि की कमी महसूस नहीं होगी, इस तरह का विश्वास पालकमंत्री एड.ठाकुर ने दिलवाया. तकरीबन 1 करोड 20 लाख रुपये निधि से सायन्सकोर मैदान पर विविध सुविधाओं की निर्मिति हो रही है. मैदान को वॉल कंपाउंड व मुख्य प्रवेश व्दार के काम ने रफ्तार पकड ली है. मैदान का समतलीकरण किया जा रहा है. वॉकिंग ट्रैक का काम भी जल्द ही पूर्ण किया जाएगा, इस तरह की जानकारी उपअभियंता विशाल मुंदाने ने दी है. सायन्सकोर मैदान यह काफी बडा क्षेत्रफल रहने वाला विशाल व शहर का मध्यवर्ती मैदान है. विविध सुविधाओं के निर्माण से इसका सौंदर्य और बढेगा. विविध ट्रैक निर्माण से नागरिकों को सुविधा मिलेगी. उसी तरह कंपाउंड वॉल से सुरक्षितता का जतन भी होगा.