अमरावती

संत अच्युत महाराज पादुका पूजन महोत्सव

आरती व महाप्रसाद का भाविकों ने लिया लाभ

अमरावती/ दि.1 – स्थानीय वल्लभ नगर में संत अच्युत महाराज की पादुका पूजन महोत्सव का आयोजन रविवार 20 फरवरी को किया गया था. इस अवसर पर संत सचिनदेव महाराज ने अपनी मधुर वाणी से गुरु महिमा का वर्णन किया. सैकडो भाविकों ने आरती व महाप्रसाद का लाभ लिया. गुुरुपूजा महोत्सव के दौरान सचिनदेव महाराज ने अपने प्रवचन व्दारा सद्गुरु की महिमा विषद की.
इस समय शंकुतला रेखात, रंजना फुसे, भारत गुर्जर, रेखा गुर्जर, मोहन नाठे, मनीषा नाठे, प्रिया बेहरे, अक्षरा बेहरे, मयूर फुसे, स्नेहल फुसे, जूही निमकर, प्रतिभा निमकर, सविता दारोकार, किरण पातुरकर, दिलीप अग्रवाल, विजय मेहता, आशीष सावजी, प्रकाश राठी, लांडोरे गुरुजी, नदंकिशोर पेटकर, सुनीता पेटकर, कृष्णा पेटकर, अश्विनी पेटकर, कारमोरे परिवार, आशा देशमुख, ठाकरे परिवार, पाडर परिवार, मोहोड परिवार, गुलाबराव इंगोले, मीरा इंगोले, मारोतराव इखार आदि उपस्थित थे.

Back to top button