उत्साह से मनाया जा रहा संत अच्युत महाराज का जन्मशताब्दी उत्सव
गुरुग्राम शेंदुरबाजार में विभिन्न कार्यक्रम
* 150 करोड नामजप
तिवसा/दि.12-तहसील के श्रीक्षेत्र शेंदुरजनाबाजार में संत अच्युत महाराज के जन्मशताब्दी निमित्त महोत्सव का आयोजन किया है. इस महोत्सव में साकार किए 108 हवन कुंड ने सभी का ध्यान केंद्रीय किया है. इन हवन कुंड में संत अच्युत महाराज का करीब 150 करोड नामजप करने का अभिनव उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम की शुरुआत सोमवार 9 दिसंबर से हुई है.
संत अच्युत महाराज की पुण्यभूमि में ओम श्री अच्युताय नम: यह नामजप एकही स्थान पर 150 करोड तक एक-दो होमहवन कुंड में नहीं बल्कि 108 हवन कुंड में श्री क्षेत्र शेंदुरजनाबाजार में किया जा रहा है. रोजाना सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. धार्मिक कार्यक्रम व नामजप से यहां का संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया है. सोमवार 9 दिसंबर से यहां पर भव्य यज्ञ प्रारंभ हुआ है. 13 दिसंबर तक यज्ञ जारी रहेगा. हवन कुड पर गणपति पूजन, पुण्याह वाचन, मातृका पूजन, नांदीश्राद्ध देवता स्थापित कर पूजन किया जा रहा है. आचार्य सत्रे गुरु व ब्राह्मणों के हाथों यज्ञ प्रारंभ हुआ है. इस यज्ञ का याज्ञिक आयोजन दिनकर बेंडे, शुभदा पोतदार, घनश्याम पायघन, किरण मोकासदार, लक्ष्मीकांत वेरूलकर ने किया. ओम अच्युताय नम: यह नामजप सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है. मंगलवार 10 दिसंबर को प्रधान देवता स्थापित कर हवन किया गया.
गुरुग्राम से निकली रामधुन प्रभात फेरी
श्री संत अच्युत महाराज संस्थान, श्री क्षेत्र शेंदुरजना बाजार की ओर से गुरुमाउली संत अच्युत महाराज के जन्मशताब्दी महोत्सव पर 9 दिसंबर को गुरुग्राम शेंदुरजना बाजार में रामधुन प्रभात फेरी निकाली गई. सामूहिक ध्यान के पश्चात गांव में निकाली गई प्रभात फेरी में गांव के महिला-पुरुष शामिल हुए. रामधुन के दौरान राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा लिखित अनेक भजनों तथा भक्तिगीतों का गायन किया गया. शहर के प्रत्येक चौक में रामधुन प्रभात फेरी का श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया. प्रभात फेरी में बडी संख्या में ग्रामवासी, महिला-पुरुष भजनी मंडल, गांव के सभी सेवा भावी मंडल, संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, संत सचिव देव महाराज तथा श्री संत अच्युत महाराज के सभी भक्तों ने आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया.