अमरावती

संत बालयोगी गजानन बाबा जन्मोत्सव निमित्त

पू. गुरुदेव संत चिन्मयानंद बापूजी की भागवत कथा

* कल्याणनगर में 18 से 25 नवंबर तक आयोजन
अमरावती/दि.11– यहां के परमहंस श्री संत बालयोगी गजानन बाबा संस्थान कल्याण नगर में परमहंस संत बालयोगी गजानन बाबा के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. इस वर्ष उनके 62 वें जन्मोत्सव निमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. देवभूमि हरिद्वार के सुप्रसिद्ध प्रवचनकार पूज्य गुरुदेव संत चिन्मयानंद बापूजी की भागवत कथा का आयोजन इस समय किये जाने के साथ ही 18 से 25 नवंबर तक भागवत ज्ञानगंगा प्रवाहित होगी. सभी धर्म प्रेमी भाविक भक्तों के लिये अमृत अवसर होकर भाविकों, अमरावती वासी धर्मप्रेमियों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कथा श्रवण करने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.
कल्याण नगर में रमेश काठोले व परमहंस संत गजानन महाराज के भक्तों ने 1988 से पिंपलखुटा के सद्गुरु संत शंकरबाबा की प्रेरणा सेे छोटी सी जगह में धार्मिक कार्यों की शुरुआत की थी. उस पौधे का संत कृपा से आज वटवृक्ष हो गया है. यहां पर काठोले मंडप डेकोरेशन की ओर से बड़े स्वरुप में भव्य मंडप के निर्माण का कार्य शुरु है. यहां पर कथा श्रवण हेतु हजारों भाविकों के लिये बैठने की व्यवस्था की जा रही है. इस भक्ति सागर यज्ञ में आप भी दैनिक यजमान, आरती यजमान,प्रसाद यजमान व अपने प्रियजनों की स्मृति में भागवत पूजन व पठन की सेवा भी आयोजकों द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. इसके लिये मोबाइल नंबर 9423424048 व 9890722698 पर संपर्क कर आप भी इस धर्म कार्य में सहभागी हो सकते हैं. भागवत कथा हर रोज दोपहर 2.30 से 6 बजे तक होगी.
दैनंदिन कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 6 बजे रामधून व सामुदायिक प्रार्थना, आरती सुबह 7 से 8 बजे तक संत श्री गजानन महाराज शेगांव का ग्रंथ पारायण विमलाताई इंगोले द्वारा किया जाएगा. वहीं भागवत कथा सप्ताह में समर्थ सद्गुरु शंकर महाराज पिंपलखुटा, संत नामदेवबाबा (माणिकवाडा) की पादुकाओं के दर्शन, संत परशराम बाबा (पाचगांव), संत राहल बाबा (अमरावती) इन संतों के दर्शन का आयोजन किया गया है. 25 नवंबर को महाप्रसाद के लिये जगद्गुरु राम राजेश्वराचार्य महाराज विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. इस समय भागवत सप्ताह में एक्झॉन हॉस्पिटल के सहयोग से रक्त जांच, इसीजी, हड्डियों की जांच, आंखों की जांच, चष्मे का वितरण आदि सेवा देने का भी मानस आयोजकों द्वारा किया गया है.
पत्रकार परिषद में रमेश काठोले, पूर्व महापौर विलास इंगोले, नगरसेवक प्रशांत वानखडे, गुल्लू गुप्ता, अशोक जोजारे, आसावरी देशमुख, निलेश शिरभाते, डॉ. कमलकिशोर नावंदर, राहुल खंडार, केतन मसतकर, संजय गेडाम, चंद्रकांत बारड, राहुल पवार उपस्थित थे. परमहंस संत बालयोगी गजानन बाबा भक्त मंडल तथा सभी कल्याण नगर, बालाजी नगर, मोती नगर निवासियों से एक आहूति देकर पुण्यकर्म व कथा श्रवण में सहभागी हो सहकार्य करने का आवाहन आयोजकों ने किया है.

Related Articles

Back to top button