अमरावतीमहाराष्ट्र

घुईखेड में संत बेंडोजी महाराज संजिवनी समाधी समारोह.

तिर्थ व कलश स्थापना, अभिषेक, लघुरूद्राभिषेक, हवन पुजा के बाद कथा प्रारंभ

9फरवरी तक चलेगा महोत्सव
चांदूर रेल्वे/दि.31-संपूर्ण महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के हजारो भाविकों के श्रद्धा स्थान एवंम विदर्भ के एकमेव संजीवनी समाधी लेने वाले संत बेंडोजी महाराज के संजीवनी समाधी समारोह कि शुरवात हो चुकी है. इ.स.1337 से यहा संजीवनी समाधी समारोह शुरू है. इस साल समाधी समारोह का यह 688 वा वर्ष है. अब इस संजीवनी समारोह को भव्य स्वरूप प्राप्त हुआ है. गुरूवार 30 जनवरी से संजीवनी समाधी समरोह कि शुरूवात हो चूकी है. पाच फरवरी को काले का किर्तन, शोभायांत्रा, दहिहांडी व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. उसके उपरांत यात्रा महोत्सव 9फरवरी तक चलेगा.
गुरूवार 30 जनवरी को संत बेंडोजी महाराज मंदिर में तिर्थ स्थापना, कलश स्थापना अभिषेक, लघुरूद्राभिषेक संस्था अध्यक्ष वसंतराव घुईखेडकर व उनकी पत्नी के हस्ते किया गया है. वही शशिकांत चौधरी ने अपनी पत्नी सहित तथा प्रा.शैलजा ढोमणे व प्रभाकर ढोमणे अमरावती के हस्ते देवी भागवत कथा व कलश स्थापना कि गई. तथा संस्था विश्वस्त प्रविण घुईखेडकर व उनकी पत्नी के हस्ते हवन कि पुजा कि गई.उसके पश्चात संगितमय देवी भागवत कथा कि शुरवात हभप.संगिताताई करंजीकर कि वाणी मे कि गई.
देवी भागवत कथा कि पुजा हिम्मतराव नाचणे व उनकी पत्नी के व्दारा कि गई.देवी भागवत कथा रोजाना सुबह 9 से 12 व दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी.इसके अलावा प्रतिदीन सुबह 5 से 6 बजे तक सामुहिक प्रार्थना, काकड आरती, ग्राम सफाई व गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएंगी सुबह 8 बजे आरती, श्री बेंडोजी महाराज ग्रथ का पारायण वाचन हभप.निवृत्तीनाथ गोले बग्गी व्दारा किया जा रहा है. इस समय नंदकिशोर काकडे, संजय काकडे, गजानन फिस्के,बंडू बनकर, डॉ. वानखडे संगम तायडे, अभय घुईखेडकर, प्रथमेश गिरी, दादाराव शिरसागर, प्रशांत काकडे, प्रशांत घुईखेडकर, प्रमोद ढवळे, अनिल शेंडे सहित अनेक भाविक भक्त उपस्थित थे.

 

Back to top button