अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संत ब्रह्मचारी महाराज यात्रा महोत्सव 16 से

आयेंगे राजस्व मंत्री बावनकुले

* 1 लाख लोगों की लगती पंगत
* श्री क्षेत्र रेवसा में सात दिवसीय आयोजन
अमरावती/ दि. 11-श्री क्षेत्र रेवसा के श्री मुरलीधर व ब्रह्मचारी महाराज संस्थान ने श्री संत सदगुरू ब्रह्मचारी महाराज के 156 वें पुण्यतिथि उत्सव अंतर्गत यात्रा महोत्सव का आयोजन 16 से 23 जनवरी दौरान किया है. रेवसा तीर्थक्षेत्र को ब श्रेणी प्राप्त हैं. गुरूवार 16 जनवरी से कलश स्थापना के साथ यात्रा महोत्सव प्रारंभ होगा. जिसके अंतर्गत रविवार 19 जनवरी को धर्मग्रंथ प्रकाशन किया जायेगा. सुबह 11 बजे होनेवाले कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले मुख्य अतिथि होंगे.
संस्थान के अध्यक्ष जयंतराव कद्रे ने बताया कि श्री संत अच्युत महाराज संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, पूर्व विधायक व शेतकरी संगठन नेत्री सरोज काशीकर तथा सचिन देव महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. उसी दिन 11 से 3 बजे दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें डॉ. स्वानंद लुंगे, डॉ. मोनिका लुंगे, डॉ. अभिलाष पोहोकार और डॉ. रश्मी पोहोकार आए हुए लोगों की जांच करेंगे. 20 जनवरी को श्री संत ब्रह्मचारी महाराज पुण्यतिथि का दोपहर में श्राध्द विधी व आरती, प्रसाद वितरण होगा. मंगलवार 21 जनवरी को यज्ञ होगा. बुधवार 22 जनवरी को यज्ञ पश्चात श्री की पादुका की ग्राम प्रदक्षिणा पालखी होगी. जिसके अंतर्गत चौक सजावट व झांकी स्पर्धा रखी गई है. श्याम 7 बजे से विभिन्न भजनी मंडल द्बारा प्रस्तुति होगी. सप्ताह दौरान रोज सबेरे 8 बजे से डेढ घंटा श्री संत सचिन देव महाराज के संगीत श्री गुरू चरित्र होगा.
महोत्सव का समापन 23 जनवरी गुरूवार को दोपहर 2 बजे रथ यात्रा, गोपाल काला महाप्रसाद से होगा. उस दिन सबेरे 9 बजे अध्यक्ष जयंतराव कद्रे ध्वजारोहण करेंगे. सुबह 10 बजे हव्याप्रम के खिलाडी, व्यायाम करतब प्रस्तुत करेंगे. दोपहर 2 बजे से समापन कार्यक्रम में संत सचिन देव महाराज के साथ सांसद बलवंत वानखडे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक राजेश वानखडे, विधायक रवि राणा, विधायक सुलभा खोडके, आर्वी के विधायक सुमित वानखडे, पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर, पूर्व महापौर किरण महल्ले, पूर्व सांसद नवनीत राणा , श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, सिटी न्यूज चैनल के संपादक डॉ. चंदू सौजतिया, दैनिक हिन्दुस्तान के संपादक विलास मराठे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. शाम को श्री की रथ यात्रा निकाली जायेगी.

Back to top button