अमरावतीमुख्य समाचार

29 से 5 तक संत एकनाथ महाराज जयंती महोत्सव

आमला विश्वेश्वर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भव्य यात्रा का आयोजन

अमरावती/दि.28 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत आमला विश्वेश्वर में विदेही मूर्ति परमहंस श्री संत एकनाथ महाराज का जयंती महोत्सव माघ शुद्ध अष्टमी रविवार 29 जनवरी से माघ शुद्ध पूर्णिमा रविवार 5 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान पूरे सप्ताह भर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही आमला विश्वेश्वर में भव्य यात्रा का आयोजन होगा तथा आगामी 5 फरवरी को काले का कीर्तन करने के उपरान्त शाम 4 बजे गोपालकाला व महाप्रसाद वितरीत किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी देते हुए संत एकनाथ महाराज संस्थान के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र ढेरे, उपाध्यक्ष लक्ष्मणराव हनोते व सचिव दादाराव डोंगरे सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी भाविक श्रद्धालूओं से पूण्यतिथि महोत्सव अंतर्गत आयोजित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने एवं 5 फरवरी को महाप्रसाद का लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button