अमरावतीमहाराष्ट्र

संत एकनाथ महाराज का जयंती महोत्सव आरंभ

12 को निकलेगी पालकी

चांदूर रेल्वे/दि.8-तहसील के आमला विश्वेश्वर में संत एकनाथ महाराज जयंती महोत्सव 5 से 12 फरवरी तक उत्साह से मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में रोज सुबह सामूहिक ध्यान, काकड आरती, शाम में हरिपाठ व भारूड, सामूहिक प्रार्थना, खंजिरी भजन हो रहे हैं. रोजाना रात 8 से 10 बजे तक कीर्तन हो रहे हैं. इस महोत्सव में 11 फरवरी को चांदी की पादुकाओं का पूजन वंदना व विठोबा देव्हारे मुंबई व विश्वस्त नितिन वाठ, साधना वाठ, अमरावती के हाथों होगा. दोपहर 12 बजे संत एकनाथ महाराज की प्रतिमा व चांदी की पादुकाओं की पालकी यात्रा विश्वेश्वर मंदिर से निकलेगी. बुधवार, 12 फरवरी को सुबह 9 बजे पूर्वेश भोजने की संगीत महफिल, दोपहर 1 से 4 बजे तक महादेव माहुरे महाराज काले का कीर्तन करेंगे. उसके बाद मंदिर को ब दर्जा प्राप्त कर 8 करोड रुपए के विकास कार्य शुरू करने पर विधायक प्रताप अडसड, पूर्व सांसद रामदास तडस का सत्कार किया जाएगा. दोपहर 4 बजे महाप्रसाद का वितरण होगा. भक्तों से लाभ लेने का आवाहन विश्वस्तों ने किया.

Back to top button