संत गाडगे बाबा आर्ट गैलरी को जल्द शुरु किया जाएगा
कुलगुरु डॉ.दिलीप मालखेडे व पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख ने दी नागरवाडी में भेंट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – संत गाडगे बाबा के अंतिम श्रद्धास्थान रहने वाले और बाबा की पावन भूमि श्रीक्षेत्र नागरवाडी में नवनियुक्त कुलगुुरु डॉ.दिलीप मालखेडे और पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख ने भेंट दी.
इस समय गाडगे महाराज संस्थान नागरवाडी के संचालक बापूसाहब देशमुख के हाथों कुलगुरु डॉ.दिलीप मालखेडे और वसुधा देशमुख का शाल, श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर हरिनाम गजर में स्वागत किया गया. इसके अलावा कुलगुरु डॉ.दिलीप मालखेडे ने गाडगे बाबा की मूर्ति का पूजन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद संपूर्ण शालेय परिसर का मुआयना किया. मेलघाट जैसे अतिदुर्गम इलाकों के 450 आदिवासी छात्र यहां पर नि:शुल्क शिक्षा ले रहे हैं. पढाई के साथ साथ आश्रम स्कूल के छात्रों का सर्वांगिन विकास हो सके, इसी उद्देश्य से अकोला के सुखदेव भुतडा ने सभी सुविधा युक्त सभागृह यहां बनाकर दिया है. यहां पर सभी प्रकार के इन-डोअर खेल छात्र खेलते है. प्रास्ताविक बापूसाहब देशमुख ने करते हुए गाडगे बाबा के जीवन कार्यों की जानकारी दी. इस समय नागरवाडी इंद्र भुवन को भेंट देने के लिए दूर-दूर से आने वाले बाबा के भक्तों के लिए संत गाडगे बाबा आर्ट गैलरी जल्द ही शुरु करने का आश्वासन कुलगुुरु डॉ.दिलीप मालखेडे ने दिया.