अमरावती

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में मनाया मातृभाषा दिवस

पदव्युत्तर शिक्षण विभाग व भारतीय शिक्षण मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि.26– संत गाडगे विद्यापीठ के पदव्युत्तर शिक्षण विभाग व भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज मातृभाषा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पदव्युत्तर शिक्षण विभाग प्रमुख डॉ. गजानन गुल्हाने ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के डॉ. किशोर क्षत्रिय उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि डॉ. किशोर क्षत्रिय ने मराठी साहित्य की जानकारी विषद की और मराठी भाषा का शिक्षकों और विद्यार्थियों से अंगीकार करने का आवाहन किया. डॉ. गजानन गुल्हाने ने भी अपने अध्यक्षीय भाषण में मातृभाषा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का प्रस्ताव प्रा. अमृता पांडव ने रखा तथा संचालन पल्लवी हाडे ने किया व आभार मोहीनी नीमकर ने माना. इस अवसर पर सभी शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button