मंत्रालय में फिर से संत गाडगे बाबा का 10 सूत्रिय फलक लगाए
संत गाडगे बाबा जयंती उत्सव सेवा समिति की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/ दि.28 – शिंदे-फडणवीस सरकार ने मंत्रालय में लगाया गया संत गाडगे बाबा का 10 सूत्रिय फलक हटा दिया गया है. जिससे संत गाडगे बाबा के विचारों से प्यार करने वालों की भावनाओं को आघात पहुंचाया है. इस बात का ध्यान रखते हुए वापस फलक लगाया जाए, ऐसी मांग को लेकर संत गाडगे बाबा जयंती उत्सव सेवा समिति ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, तीन वर्ष पूर्व आघाडी सरकार ने मंत्रालय के ग्राउंड फ्लोअर पर संत गाडगे बाबा के 10 सूत्र कार्यक्रम समेत लगाई गई तस्वीर शिंदे-फडणवीस सरकार ने हटा दी है. जिससे राज्य के सभी संत गाडगे बाबा विचार प्रेमियों की भावनाओं पर आघात पहुंचाया है. शासन तत्काल वह फलक पहले की तरह लगाए, अन्यथा राज्य के सभी गाडगे बाबा विचार प्रेमी रास्ते पर उतरकर राज्यभर में आंदोलन करेंगे, साथ ही इस कृत्य का निषेध किया. ज्ञापन सोैंपते समय प्रदेशाध्यक्ष अनिल शिंदे, प्रदेश सचिव सचिन शहाकार, जिलाध्यक्ष रमेश तायवाडे, कार्यालय अध्यक्ष महेश किल्लेकर, सचिव नितेश किल्लेकर, कोषाध्यक्ष अमरिश गव्हाले, सुनील तायडे, रमेश निंबालकर, शहराध्यक्ष प्रवीण धुरटकर, सचिन तायवाडे, पवन गवली, अमरावती प्रशांत झोडगे, नंदकिशोर झोडगे, सचिन गवली, पंकज पवार, राजकुमार बोंदरकर, वैभव धर्माले आदि उपस्थित थे.