अमरावती

संत गाडगेबाबा पुण्यतिथी मनाई

राजेश्वर युनियन हाईस्कूल का आयोजन

बडनेरा/दि.20– अंधश्रद्धा व अस्वच्छता को दुर करने के लिए अपने कृतन के माध्यम से समाज में जनजागृती लाने वाले स्वस्छता अभियान के जनक वैराग्यमूर्ती संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथी महोत्सव बडनेरा स्थित राजेश्वर युनियन हाईस्कूल में विविध कार्यक्रम का आयोजन कर बडे पैमाने पर मनाया गया.

कार्यक्रम में शाला की मुख्याध्यापिका निरजा खिरवडकर व उपमुख्याध्यापक सत्येन राघोर्ते ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षा शाला के पर्यवेक्षक शाम बडनेरकर, प्रमुख अतिथी पर्यवेक्षिका नीता गहरवाल व प्रमुख वक्ता के रुप में शाला के वरिष्ठ शिक्षक संदीप अंबाडकर उपस्थित थे. संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हाथों कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों ने शाला के शिक्षक सुधिर पांडे, महादेव रोकडे, लखन रघुवंशी के मार्गदर्शन में ताल, मृदंग, झंडे, पताका लेकर वारकरी दिंडी निकाल कर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. कक्षा 7वीं के विद्यार्थी निलय परिमल ने संत गाडगेबाबा की वेशभूषा धारण कर सभी के सामने संत गाडगेबाबा के किर्तन प्रस्तुत किए. संत गाडगेबाबा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, कर्मवीर भाऊराव पाटील, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, लेखक प्रल्हाद केशव अत्रे, प्रबोधनकार ठाकरे से गहरे संबंध व उनके व्दारा अंधश्रद्धा, पशुबली, दशसूत्री पर प्रमुख वक्ता संदीप अंबाडकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष श्याम बडनेरकर व प्रमुख अतिथी नीता गहरवाल ने संत गाडगेबाबा के जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम संचालन कक्षा 7 वीं छात्रा तन्वी ठाकरे ने किया व आभार आरुषी पतंगराय ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुधीर पांडे, महादेव रोकडे, लखन रघुवंशी, मनीषा राऊत, अनिता मुगल, संगीता लुंगे, वंदना रायबोले, मोहन खानंदे, अनिल मोरे, रामजी राठोड, संजय वाईनदेशकर, कालुराम भिलावेकर, संदीप झाकर्डे, निसार खान, कृपेक्षा लांडोरे, सुषमा कोठीकर, नीलिमा वाहने, राजू काळे, मुरलीधर तरारे आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button