बडनेरा में संत गाडगे महाराज जयंती मनाई गई
बडनेरा शहर कांगे्रस कमेटी व लेथा चेरिटेबल ट्रस्ट का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.27– बडनेरा शहर कांगे्रस कमेटी व लेथा चेरिटेबल ट्रस्ट का संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेघर निवारा केंंद्र बडनेरा में कर्मयोगी संत गाडगे महाराज जयंती बडे उत्साह के साथ मनाई गई.
सर्वप्रथम वरिष्ठ कांगे्रस नेता उत्तमराव भैसने ने संत गाडगे महाराज की प्रतिमा का पूजन कर अभिवान किया. पश्चात संत गाडगे महाराज के जीवन कार्यो पर आधारित घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए बेघर निवारा केंद्र के नागरिकों को फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में लेथा चेरिटेबल ट्रस्ट के समन्वयक रवि खंडारे उपस्थित थे. इसके अलावा कांग्रेस के संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, शेख नूर, प्रा. कृष्णराव गभने, अर्चनाताई बोबडे, छायाताई बनसोड, ललिता तायडे तथा बेघर निवारा केंद्र की सीमा मानवटकर, विमल वालंदे, नलू डोंगरे, कुसूम लोणारे, दुर्गा सूर्यवंशी, नूतन वासनिक तथा बेघर निवारा केंद्र के सेवक रोहित घोघंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संजय बोबडे ने किया.