अमरावतीमहाराष्ट्र

मोरबाग स्थित संत गाडगेबाबा अस्पताल किया बंद

स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले की कार्रवाई

अमरावती/दि.13– स्थानीय मोरबाग स्थित संत गाडगेबाबा अस्पताल को बंद कर दिया गया. अमरावती शहर इंडियन मेडीकल एसोसिएशन व विविध संगठना, पार्टियों की शिकायत के अनुसार यहां बोगस डॉक्टर, मुंबई नर्सिंग होम कानून अंतर्गत मरीजों का पंजीयन न करते हुए अस्पताल चलाया जा रहा था. स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. अलमास खान, डॉ. रुपेश खडसे व सीटी कोतवाली के पुलिस कर्मचारियों के संयुक्त रुप से जब जांच की गई तब संबंधित कागजात नहीं पाए गए और डॉक्टरों की डिग्रीयों को लेकर भी संभ्रम पाया गया.
इस संदर्भ में सभी उपस्थित डॉक्टरों से 24 घंटो में कागजपत्र उपलब्ध करवाने उन्हें सूचित किया गया और नोटिस चस्पाकर अस्पताल को बंद करने के आदेश दिए गए. साथ ही संबंधित घर मालक व वहां के कर्मचारी तथा संचालक संत गाडगेबाबा अस्पताल को भी पत्र देकर सूचित किया गया और कहा गया कि, स्वास्थ अधिकारी के बगैर अनुमति से अस्पताल शुरु किया गया तो कार्रवाई की जाएगी. बोगस डॉक्टरों की शिकायत सार्वजनिक स्वास्थ विभाग महानगर पालिका से किए जाने का भी आवाहन नागरिकों से किया गया.

Related Articles

Back to top button