अमरावतीमहाराष्ट्र

संत गजानन महाराज का सामूहिक पारायण समारोह कल

अमरावती /दि. 8– स्थानीय देशमुख लॉन के पीछे शिवनेरी नगर में रविवार 9 फरवरी को सुबह 7 बजे श्री संत गजानन महाराज भव्य सामूहिक मुखोग्दत पारायण समारोह का आयोजन किया गया है.
शिवसेना के शहर संगठक प्रमुख पंकज मुले ने बताया कि, रविवार 9 फरवरी को सुबह 6.30 बजे कलश स्थापना व पादुका पूजन होगा. पश्चात 7 बजे से सुशीलाताई उंबरकर के मुखारविंद से पारायण का पठन होगा. दोपहर 12.15 बजे महाआरती होगी. पश्चात 12.30 से शाम 5 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन होगा. गजानन भक्तों को सामूहिक पारायण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर इसका लाभ लेने का आवाहन पंकज मुले ने किया गया है.

Back to top button