अमरावती

माधान में सोमवार से संत गुलाबराव महाराज हरिनाम सप्ताह

22 नवंबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.11- चांदूर बाजार तहसील के माधान में ज्ञानेशकन्या संत गुलाबराव महाराज हरिनाम सप्ताह होगा. 14 से 22 नवंबर दरमियान आयोजित इस सप्ताह में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
सोमवार, 14 नवंबर की सुबह 4 से 5 बजे तक हरिभक्त पारायण कैलास महाराज कठाले के हाथों तीर्थ स्थापना होगी. सप्ताह दरमियान दैनंदिन कार्यक्रम में सुबह 6 से 7 बजे तक रामधून व बौद्धिक, 8 से 9 बजे तक भक्त पदतीर्थामृत पारायण सूत्र संचालक तृप्ती खाडे व लक्ष्मी मोहोड करेंगी. पश्चात 10 से 12 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भागवताचार्य श्री भगीरथ महाराज काले (नाशिक) द्वारा किया जाएगा.
शाम 6 से 7 बजे के दौरान हरिपाठ ज्ञानेशकन्या हरिपाठ मंडल द्वारा होग. हरिनाम सप्ताह में हरिभक्त परायण श्री पंढरीनाथ महाराज आरु, श्री पंकज महाराज पवार, श्री पंकज महाराज पोहोकार, श्री भगीरथ महाराज काले (नाशिक), श्री शिवेन्द्र महाराज कले, श्री भूषण महाराज शिंगारकडे का दैनंदिन कीर्तन का कार्यक्रम होगा.
21 नवंबर की दोपहर 1 बजे महाप्रसाद व रात 8 से 10 बजे तक परिसर के भजन मंडल की भजन स्पर्धा होगी. 22 नवंबर की सुबह 1 बजे श्री की शोभायात्रा निकाली जाएगी. पश्चात दहीहंडी होगी. इसके बाद मोरेश्वर मोहोड व प्रदीप मोहोड के यहां महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा. हरिनाम सप्ताह दरमियान श्रीकृष्ण गोरले, श्रीरामपंत भटकर, रमेश मोहोड, अनिरुद्ध मोहोड, दिलीप मोहोड, साहेबराव मोहोड, अशोक जवंजाल, दिगंबर मोहोड, दीपक मोहोड की ओर से क्रमशः दैनंदिन अन्नदान, महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा.

Related Articles

Back to top button