अमरावतीमहाराष्ट्र

संत गुलाबराव महाराज की जयंती शासन की विशेष सूची में दर्ज की जाए

वारकरी शिक्षण संस्था की मांग

चांदूर बाजार/ दि. 3- विदर्भ के महान संत श्री गुलाबराव महाराज की जयंती शासन की दिन विशेष सूची में दर्ज की जाए. ऐसी मांग राज्य सरकार से वारकरी शिक्षण संस्था तीर्थक्षेत्र बेलोरा द्बारा की गई है. संत गुलाबराव महाराज महान तपस्वी थे. उनके द्बारा किए गये कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी है. उनके योगदान का सम्मान करने 6 जुलाई को उनकी जयंती शासकीय स्तर पर मनाई जाए. ऐसी मांग वारकरी शिक्षण संस्था द्बारा की गई है.
संत गुलाबराव महाराज का जन्म 19 वीं सदी में हुआ था. उन्होंने अपनी उम्र के 34 साल में अत्यंत मौलिक व व्यापक कार्य किए है. उनका साहित्य का संग्रह समुद्र जैसा है. जिसमें 134 ग्रंथों का समावेश है. इन ग्रंथों में आयुर्वेद, संगीत, योग, भक्ति, ज्ञान, मनोविज्ञान काव्यशास्त्र, व्याकरण के साथ भाषा शास्त्र जैसे शास्त्रों का समावेश हैं. संत गुलाबराव महाराज ने नास्तिकता का खंडन कर श्रध्दा व सत्य और मानवता का प्रचार किया था. ऐसे महान संत की जयंती शासकीय स्तर पर मनाई जाए, ऐसी मांग वारकरी शिक्षा संस्था द्बारा की गई.

Back to top button