अमरावतीमुख्य समाचार

संत गुलाबराव महाराज की पालखी का हुआ भावपूर्ण पूजन

अमरावती/दि.14– ज्ञानेशकन्या कहे जाते श्री संत गुलाबराव महाराज की चांदूरबाजार से पंढरपुर जाने हेतु निकली पालखी का आज कठोरा रोड परिसर में आगमन हुआ. इस अवसर पर कालबांडे परिवार द्वारा संचालित तथा सिल्वर ओक प्लाझा स्थित शिव आईस्क्रीम एन्ड केक कॉर्नर प्रतिष्ठान में पालखी दर्शन व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य प्रकाश कालबांडे, भागवतराव खांडे, किशोर कालबांडे, अरूण कालबांडे, ऋषिकेश कालबांडे, प्राचार्य सुधीर महाजन, रंजना कालबांडे, शीतल कालबांडे तथा वैद्य व पोहोकर सहित कठोरा बु. परिसर के सभी प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे. जिन्होंने इस पालखी का पूजन करते हुए श्री संत गुलाबराव महाराज की चरण पादुकाओं का दर्शन किया. पश्चात यह पालखी पंढरपुर की दिशा में अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई.

Back to top button