अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबाडा में संत गुणवंत बाबा पुण्यतिथि महोत्सव प्रारंभ

5 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अंबाडा/दि.1-अंबाडा गांव के त्रिवेणी तलाव किनारे गुणवंत टेकडी पर तीर्थक्षेत्र श्री संत गुणवंत बाबा टेकडी दरबार देवस्थान है. हर साल यहां पर पोैष माह में आने वाले पहले रविवार को गुणवंत बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी संत गुणवंत बाबा की 31 वीं पुण्यतिथि निमित्त श्रीराम कथा का आयोजन किया है. कथा वाचक हभप संजय महाराज की सुमधुर वाणी में गुणवंत महाराज टेकडी दरबार में श्रीराम कथा वाचन शुरु है. रविवार 29 दिसंबर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. आगामी 5 जनवरी तक दोपहर 12 से 5 बजे तक कथा वाचन जारी रहेगा. पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त रोजाना सुबह 5 बजे काकडा आरती, सुबह 6 बजे रामधून व रात 6 बजे हरिपाठ होगा. 4 जनवरी को दोपहर 4 बजे श्रीराम ग्रंथ की पूजा व शाम 6 बजे श्री संत गुणवंत बाबा की शोभायात्रा अंबाडा नगरी से निकलेगी. इस शोभायात्रा में परिसर के महिला व पुरूष भजनी मंडल सहभागी होंगे. तथा 5 जनवरी को सुबह 9 बजे संजय महाराज द्वारा काले का कीर्तन होगा. इसके बाद महाप्रसाद की शुरुआत होगी. सभी भक्तों एवं ग्रामवासियों ने कथा श्रवण का लाभ लेने का आह्वान संस्था के अध्यक्ष जी.एम.भुजाडे, उपाध्यक्ष डी.जे.कडू, कोषाध्यक्ष एम.व्हि राणे, सचिव काशिनाथ विश्वकर्मा ने किया है.

Back to top button