अमरावतीमुख्य समाचार

संत कंवरराम जन्मोत्सव पर होता है आयोजन

फाइनल में रश्मी ट्रेडर्स को 18 रनों से मात

* महेंद्र धामेचा मैन ऑफ दि फाइनल
अमरावती/दि.15- श्री संत कंवरराम जन्मोत्सव उपलक्ष्य आईपीएल की तर्ज पर आयोजित एसकेपीएल के रविवार को खेले गए अंतिम मुकाबले में सेजल ग्रुप ने रश्मी ट्रेडर्स को 18 रनों से पराजित कर ट्रॉफी और बडी इनामी राशि जीती. पहले खेलते हुए सेजल ग्रुप ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए. महेश धामेचा ने 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली. मैन ऑफ द मैच भी वही रहे.
उल्लेखनीय है कि गत अनेक वर्षो से सिंधी समाज में एसकेपीएल का आयोजन होता आया है. इसमें 117 खिलाडी रहते हैं. 9 टीम गठित की जाती है. आइपीएल समान बकायदा टीम के स्पांसर टीम खरीदते हैं. ए, बी, सी तीन समूह रहते हैं. उनके दो-दो मुकाबले होते हैं. जीत के आधार पर छह टीमें अगले दौर सुपर 6 में प्रवेश करती हैं. फिर तीन टीमें अगले राउंड में जाती है. उन्हें ए, बी, सी नाम दिए जाते हैं और तीनों के मुकाबलों के बाद अंतिम मुकाबले का निर्णय होता है. इस बार रश्मी ट्रेडर्स और सेजल ग्रुप में फाइनल खेला गया.
कंवर नगर मैदान पर दुधिया रोशनी में हुए फाइनल में सेजल ने टॉस जीता. बल्लेबाजी का निर्णय किया. 5 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 132 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रशमी ट्रेडर्स के भी 5 विकेट गिरे मगर टीम 10 ओवर में 114 रन ही बना पाई. जिससे सेजल ग्रुप टूर्नामेंट का विजेता बना. ट्रॉफी का हकदार रहा. आयोजन को सफल बनाने मनोज चांदवानी, मनीष तलरेजा, आशीष बत्रा, मुकेश फेरवानी, दीपक झांबानी, मयूर मंधान, कपील मंधान, सूरज गोडवानी, मनीष तलडा, राजेश बजाज सहित अनेकानेक लोगों ने बडी मेहनत की. उनके योगदान से इस बार भी एसकेपीएल सफल रहा.

* पोपटानी बल्लेबाज, बत्रा बेस्ट फिल्डर
संत कंवरराम प्रीमियर लीग सिंधी समाज का त्यौहार है. जिसमें सभी खिलाडी स्पॉन्सर सिंधी समाज के लोग रहते हैं. इस बार स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज निखिल पोपटानी, गेंदबाज संदीप बत्रा तथा क्षेत्र रक्षक सौरभ तलरेजा रहे. मैन ऑफ द टूर्नामेेंट का अवार्ड भी सौरभ तलरेजा ने जीता. मान्यवरों के हस्ते विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

 

Related Articles

Back to top button