अमरावतीमहाराष्ट्र

4 जनवरी से संत काशीनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव

दर्शन के लिए उमडेगी भाविकों की भीड

* संगीतमय भागवत कथा के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
नांदगांव पेठ/ दि.19-स्थानीय नाफडे पेट्रोल पंप के समीप संत काशीनाथ धाम में परमहंस श्री संत काशीनाथ महाराज पुण्य तिथि महोत्सव का शुभारंभ 4 जनवरी से होगा. जिसमें विदर्भ सहित राज्यभर से भाविकों की भीड उनके दर्शन के लिए उमडेगी. पुण्य तिथि महोत्सव के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्री सोपान महाराज कालबांडे (आलंदीकर) की सुमधुर वाणी में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया गया है.
परमहंस श्री संत काशीनाथ पुण्यतिथि महोत्सव का यह 19वां वर्ष है. हर साल उनकी पुण्य तिथि पर राज्यभर से भाविक भक्त यहां आते हैं. पुण्यतिथि महोत्सव के दौरान दैनिक धार्मिक कार्यक्रमों में सुबह 5 बजे काकडा आरती, सुबह 8 बजे बाबा की पूजा व आरती, सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक ज्ञानेश्वरी पारायण, दोपहर 1 से 5 बजे तक हभप सोपान महाराज आलंदीकर की सुमधुर वाणी में संगीतमय भागवत कथा होगी तथा शाम को हरिपाठ और सामूहिक प्रार्थना तथा रात में कीर्तन का आयोजन किया गया है.
रोजाना रात 8.30 बजे हभप श्री निवृत्ति बाबा फालके, हभप रूपाली सवणे, हभप श्री नारायण महाराज शिंदे, हभप सोपान महाराज सानप,हभप श्री संतोष महाराज जाधव, हभप श्री शिवाजी महाराज झांबरे पाटिल, हभप रमेश महाराज दूधे द्बारा कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. 11 जनवरी को पुण्यतिथि महोत्सव का समापन होगा और उसके पश्चात दोपहर 12 से 5 बजे तक महाप्रसाद वितरित किया जायेगा. उपरोक्त सभी धार्मिक कार्यक्रमो का लाभ लेने का आवाहन संत काशीनाथ महाराज संस्थान के विश्वस्त व युवक मंडल द्बारा किया गया है.

Back to top button