अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से संत काशीनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव

संगीतमय भागवत कथा का आयोजन

* भाविकों में उत्साह
नांदगांव पेठ/दि.4– संत काशीनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव की शुरुआत कल शनिवार 4 जनवरी से होने जा रही है. पुण्यतिथि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पिछले एक माह से चल रही तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है. काशीनाथ महाराज के मंदिर तथा मंदिर परिसर व छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर आकर्षक रोशनाई की गई है. स्थानीय नाफडे पेट्रोल पंप के समीप संत काशीनाथ धाम यहां धार्मिक वातावरण में पुण्यतिथि महोत्सव मनाया जाएगा. पुण्यतिथि महोत्सव में विदर्भ सहित राज्यभर के भाविक भक्त दर्शन के लिए यहां आएंगे.
कल से विविध धार्मिक कार्यक्रमों की रेलचेल यहां रहेगी. हभप सोपान महाराज कालबांडे (आलंदीकर) इनकी सुमधुर वाणी में संगीयमय भागवत कथा का आयोजन भाविकों के लिए किया गया है. काशीनाथ महाराज विश्वस्थ संस्था तथा ग्रामवासी महोत्सव के आयोजन के लिए अथक प्रयास कर रहे है. संत काशीनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव का यह 19 वां वर्ष है. संत काशीनाथ महाराज के संपूर्ण राज्यभर में अनुयायी है.
हर साल पुण्यतिथि के अवसर पर संत नगरी नांदगांव पेठ में भाविक भक्तों की भीड लगती है. कल से शुरु होनेवाले पुण्यतिथि महोत्सव में दैनिक कार्यक्रम में सुबह 8 बजे बाबा की पूजा व आरती, सुबह 8.30 से 11.30 बजे श्री ज्ञानेश्वरी पारायण, दोपहर 1 से 5 बजे हभप सोपान महाराज की सुमधुर वाणी में संगीतमय भागवत कथा, शाम को हरिपाठ और सामूहिक प्रार्थना. उसके पश्चात रात को हरिकीर्तन होगा. पुण्यतिथि महोत्सव के दौरान रोजाना रात 8.30 बजे हभप निवृत्ति बुवा फालके, हभप रूपालीताई सवणे, हभप नारायण महाराज शिंदे, हभप सोपान महाराज शास्त्री, हभप संतोष महाराज जाधव, हभप शिवाजी महाराज झामरे पाटिल, हभप रमेश महाराज दूधे का कीर्तन होगा. 11 जनवरी को पुण्यतिथि महोत्सव का समापन होगा. इस दिन दोपहर 12 से 5 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. सभी भाविकों से इस धार्मिक कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध संत काशीनाथ महाराज संस्थान, ग्रामवासी व युवक मंडल द्बारा किया गया है.

Back to top button