7 मार्च से जलगांव आर्वी में संत लहरी बाबा पुण्यतिथि महोत्सव
सप्ताहभर विविध धार्मिक कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का आयोजन
* 15 मार्च को दिंडी महोत्सव
* संत लहरी बाबा संस्थान का उपक्रम
धामणगांव रेल्वे/ दि.4– परहंस संत लहरी बाबा की पुण्यतिथि सोमवार 7 मार्च से जलगांव आर्वी यहां सप्ताहभर विविध धार्मिक कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनायी जाएगी. 15 मार्च को दिंडी महोत्सव होगा. हर साल जलगांव आर्वी यहां संत लहरी बाबा पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें सोमवार को सुबह प्रकाश मुडे व अरविंद देशमुख के हस्ते कलश स्थापना तथा संत लहरी बाबा की प्रतिमा का पूजन कर महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. इस दिन रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है.
पुण्यतिथि महोत्सव के दौराना रोजाना ह.भ.प. भागवताचार्य पंकज महाराज व्दारा संगीतमय भागवत प्रस्तुत की जाएगी. मंगलवार की रात 7 बजे धामणगांव रेल्वे की हरीभक्ति संगीत मंडली व्दारा भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मंगलवार की रात 8.30 बजे पंढरपुर के ह.भ.प. अंनत महाराज अर्बट, बुधवार को निंभा के ह.भ.प. नारायणदास पडोले महाराज, गुरुवार को नया वाठोडा की ह.भ.प. जानवी राउत, शुक्रवार को दर्यापुर के ह.भ.प. सागर महाराज परिहार आलंदीकर, शनिवार को नांदगांव खं. ह.भ.प. उमेश महाराज जाधव, रविवार को चांदूर बाजार के ह.भ.प. बाल किर्तनकार आकाश महाराज तिखिले तथा सोमवार को अमरावती के ह.भ.प. शिखर महाराज आवारे का किर्तन होगा.
मंगलवार को सुबह 10 बजे संत लहरी बाबा की प्रतिमा का पूजन व ध्वजारोहण सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भूत तथा मुरलीधर वर्मा के हस्ते किया जाएगा. इसी दिन 11 बजे ह.भ.प. पंकज महाराज पोहेकार व्दारा काले का किर्तन होगा और उसके पश्चात महाप्रसाद ह.भ.प. निवृत्ति गोडे, ह.भ.प. विठोबा बागडे, ह.भ.प. पांडुरंग पारिसे, ह.भ.प. अनंत अर्बट महाराज, दीपक शिवणकर की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा. रोजाना सुबह गांव में स्वच्छता अभियान व ग्रामवासियों व्दारा भजन, काकड हरीपाठ व सामुहिक प्रार्थना की जाएगी और 15 मार्च को शाम 6 बजे दिंडी महोत्सव का भी आयोजन किया गया है. जिसमें चार जिलों की नामांकित भजन मंडल व दिंडीयों का सहभाग होगा. सप्ताहभर आयोजित पुण्यतिथि महोत्सव में सभी धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन संत लहरी बाबा संस्थान के पदाधिकारियों व्दारा किया गया है.