अमरावती

वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में संत लहरी बाबा जन्मशताब्दी समारोह

श्री लहरी सेवा समिति का आयोजन

अमरावती/ दि.28– स्थानीय वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में श्री लहरी सेवा समिति व्दारा संत लहरी बाबा जन्मशताब्दी समारोह 24 अप्रैल को मनाया गया. इस अवसर पर डॉ. अखिलेश्वरनाथ उर्फ तुकड्या बाबा मार्गदर्शक कामठा ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, विदर्भ संतों की भूमि है. इस भूमि पर गाडगेबाबा, तुकडोजी महाराज, संत लहानुजी महाराज, पुंडलिक बाबा, गुलाबराव महाराज जैसे अनेको संतों ने जन्म लिया है.
गोंदिया जिले के कामठा में अवतरित संत जयरामदास उर्फ लहरी बाबा व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की 1963 में हुई भेंट की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक प्रशांत वानखडे, हिमांशु वैद्य, अंबु सर सेदानी, लहरी आश्रम ट्रस्ट के गोपाल मते, बालाघाट के संजय तराल, एड. अनिल ठाकरे, पुणे के डॉ. संजय दानव, बालाघाट के प्रा. अरुण मते, विकास राजुरकर, विजय खोके, एड. अर्पित धोेटे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रस्ताविक संजय तराल ने रखा व ओंकार दंडाले व सहयोगियों ने भजनों की प्रस्तुती दी तथा संचालन साक्षी तराल ने किया व आभार एड. सुवर्णा तराल ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय तराल, मोहन गौरखेडे, प्रकाश बुधवानी, सागर वानखडे, केशव कावले तथा लहरी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button