अमरावती

संत मां कर्मा देवी की शोभायात्रा कल

बालाजी मंदिर से दोपहर 4 बजे गाजा- बाजा

अमरावती/ दि. 17 –पापमोचनी एकादशी पर शनिवार 18 मार्च को संत कर्माबाई की 1007 वीं जयंती पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. उदघाटन पूर्व राज्य मंत्री जगदीश गुप्ता की उपस्थिति में होगा. बालाजी मंदिर चौक इतवारा बाजार से शोभायात्रा पटवा चौक, मसानगंज, मधुबन चौक, कृष्णाभवन, चेतनदास बगीचा, रतगनगंज चौक से बीएन के घर के पास से बर्मा वाले, छत्रसाल उद्यान, मामा जलेबीवाला से साहू समाज मंगल कार्यालय तक रहेगी. शोभायात्रा परिपूर्ण होने पर महाआरती और खिचडी प्रसाद वितरण होगा.
आयोजन समिति ने महिलाओं से घर के आंगन में रंगोली सजाने का अनुरोध किया है. समिति में सुनील साहू, रवि पंचम साहू, सौ. कुसुम ताई साहू, कीर्ति गुप्ता, रीता पटेरिया, वर्षा साहू, कविता गुप्ता, ममता गुप्ता, शीतल पटेरिया, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति साहू, श्रध्दा साहू, सुनीता सरबेरे,मेघा साहू, दुर्गा साहू, श्रध्दा साहू, मंजुला गुप्ता, विनिता साहू, भारती पटेरिया, रोशनी रवि गुप्ता, स्वाति विक्की साहू, भारती साहू, मीना पटेरिया, दीप्ती मातोले, माधुरी साहू, ज्योति पटेरिया आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button