अमरावती

संत मां कर्मादेवी की जयंती विधि विधान के साथ मनायी

बालाजी मंदिर एवं बीजासेन माता मंदिर में पूजन कार्यक्रम लिया

  • आयोजित शोभायात्रा रद्द की गई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – बुंदेलखंडी तेली साहू समाज की आराध्य संत शिरोमणि मां कर्मादेवी की १००५ वीं जयंती बुधवार को विधि विधान के साथ मनाई गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार बालाजी मंदिर संस्थान की ओर से संत शिरोमणि मां कर्मादेवी की जयंती निमित्त आयोजित शोभायात्रा र्दद कर बालाजी मंदिर, बीजासेन माता मंदिर समेत परिसर में पूजन कार्यक्रम लिया गया.
स्थानीय ईतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर में संस्थान के अध्यक्ष महेश लक्ष्मणप्रसाद साहू ने सहपत्नीक मां कर्मादेवी की प्रतिमा का पूजन किया. इस दौरान पार्षद राजेश साहू, पड्डा, पूर्व पार्षद राखी साहू, संस्था सचिव संतोषभाई साहू, संतोष गुप्ता, आशा पटेरिया, राधा साहू, वैष्णवी साहू, सुनील दहेले, पंकज गुप्ता,मनीष गुप्ता, घनश्याम तेलवाले आदि उपस्थित थे. पं. धनंजय के मंत्रोच्चार बीच विधि विधान से आरती की गई. तत्पश्चात खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया. पूजन समारोह में सुरेश गुप्ता, वृंदावन माते, मंटू साहू, सुरेशचंद साहू, सुंदरलाल साहू, भागीरथ अहेरवार, सचिन सरवैया, भोला ठाकुर, किशोर माते, रवि गुप्ता, मोहित साहू, कैलाश गुप्ता, विपिन साहू, प्रेमलता गुप्ता, ज्योति पटेरिया, संगीता गुप्ता, मंजू साहू, सीमा साहू, शिवानी गुप्ता, चंचल गुप्ता, कविता साहू, पवन गुप्ता, टी. गुप्ता, कैलाश गुप्ता, प्रमोद सुंदरलाल, जगदीश प्रसादीलाल, जगदीश साहू, सुरेश साहू, पिंकी साहू आदि उपस्थित थे.

  • उपमहापौर कुसुम साहू के हाथों आरती

मसानगंज स्थित बीजासेन माता मंदिर में संत कर्मादेवी जयंती निमित्त उपमहापौर कुसुम साहू के हाथों आरती की गई. बीजासेन माता मंदिर के दीपक साहू सम्राट, दीपक साहू तेलवाले, धीरज बसेरिया की ओर से इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना संकटकाल को देखते हुए शासन की ओर से तय दिशा निर्देशो पर अमल करते हुए विधिविधान के साथ संत कर्मादेवी जयंती मनाई गई. पूजन समारोह में सुनील साहू, किरण पातुरकर, सुरेश साहू, सत्यप्रकाश गुप्ता, रविपंचम साहू, मनोज साहू, भागचंद साहू, दुलीचंद साहू, भोला कुशवाह, निकेश खुरखरिया, सौरभ बिजोरे, सौरभ गुप्ता, शुभम अहेरवार, प्रणय साहू, मनीष साहू, सचिन साहू, चिंटू साहू, निखिल गुप्ता, कामेश साहू, लकी विश्वकर्मा, आकाश बसेरिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button