अमरावतीमुख्य समाचार

बालाजी प्लॉट में संत मुनि नीलेशचंद्र महाराज की आज शाम सभा

अमरावती/ दि.23 – बजरंग दल और विहिप ने गीता जयंती उपलक्ष्य शुक्रवार 23 दिसंबर की शाम 5 बजे बालाजी प्लॉट में संत मुनि नीलेशचंद्र महाराज की शौर्य यात्रा सभा का आयोजन किया है. सभा में उद्यमी पूरण सेठ हबलानी की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. उसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र, मठ, मंदिर प्रमुख अरुणजी नेटके मुख्य वक्ता होंगे. सभा में संत मुुनि से भी प्रमुख आशीर्वचन रहने की जानकारी देते हुए बजरंग दल अमरावती महानगर ने सभी से शौर्य यात्रा सभा में सहभागी होने का अनुरोध किया है.

Back to top button