अमरावतीमहाराष्ट्र

संत राजाराम साहिब का वर्सी महोत्सव प्रारंभ

300 हिंदू तीर्थयात्रियों के जत्थे का किया स्वागत

* आकर्षक फूलों व रोशनी से सजा पंडाल
* कल कीर्तन, सत्संग व नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
अमरावती/दि.2-शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहिब की असीम अनुकंपा से संत गोबिंदराम साहिब की कृपा से वर्तमान पीठाधीश्वर पूज्य संत डॉ. युधिष्ठिरलाल के सानिध्य में शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहिब के 7वें अवतार सतगुरु संत राजाराम साहिब का 65वां वर्सी महोत्सव मंगलवार, 1 से गुरुवार, 3 अप्रैल तक पूज्य शदाणी दरबार सिंधु नगर में उत्साह के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर पर सिंध प्रांत के मशहूर फनकार सोनू कुमार का तीन दिन गीतों का कार्यक्रम होगा. उनके साथ पाकिस्तान से 300 हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार की दोपहर शहर में दाखिल हुआ. शिवअवतारी सतगुरु संत शदाराम साहिब की असिम कृपा से सतगुरु संत गोविंदराम साहिब कृपा से वर्तमान पिठाधिश्वर पूज्य संत डॉ. युधिष्ठिरलाल के सानिध्य में संत राजाराम साहिब का 65 वां वर्सी महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया. इस अवसर पर 300 हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार को अपरावती पहुंचा. इस जत्थे का स्वागत पूज्य संत डॉ. युधिष्ठिरलालजी, पं. महेश शर्मा, तोताराम खत्री, सुरेश खत्री, छुगाराम खत्री, मीरा बत्रा जया हरवाणी, शोभा फेरवानी आशा खत्री, भावना बत्रा, मनीषा मंधान, पूजा प्रितवानी, राजी मंगलानी, हर्षिता मोटवानी, मुस्कान बजाज, ज्योति बत्रा, रिता बत्रा, गीता तरडेजा, हर्षिता बजाज, रजनी मंधान, रश्मि कटारिया, रेणु खत्री, सुमित्रा सेवानी, जया प्रितमवानी, शल्ली खत्री, मीना सचदेव, कविता बजाज, गीता बत्रा, शोभा ठाकुर, चंपा ठाकुर, रीता वासवानी, पूजा मोरवानी, भाविका ठाकुर, पूनम नानवानी, सुनीता नानवानी, सुमन ठाकुर, कविता तरडेजा, नंदिनी डेंबला, रूपा तरडेजा, निकिता तेजवानी आदि की उपस्थित रही.
स्थानीय सिंधु नगर स्थित पूज्य शदाणी दरबार में हर साल की तरह इस वर्ष भी संत राजाराम साहिब का वर्सी महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस निमित्त तीन दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा. रात 8 बजे धर्म ग्रंथों का पाठ आरंभ कर आरती एवं प्रवचन, सत्संग हुआ तथा रात 10 बजे भजन, कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. बुधवार, 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे आशा दीवार, सत्संग, कीर्तन, अरदास और सुबह 11 बजे प्रमुख विद्वानों के प्रवचन का आयोजन किया गया.
गुरुवार, 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे आशा दीवार, सत्संग, कीर्तन, आरती, सुबह 11 बजे पूज्य शदाणी संत राजाराम चैरिटेबल हॉस्पिटल में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प, शाम 5 बजे शहर के सभी धार्मिक स्थलों की महिला मंडल द्वारा सत्संग, कीर्तन, प पू. गुरु माता के सानिध्य में रात 9 बजे धर्म ग्रंथों के पाठ की समाप्ति के साथ भोग सहिब व आरती की जायेगी. रात 12 बजे महोत्सव का समापन पूज्य संतों द्वारा पल्लव से होगा. पश्चात अखंड भंडारा का भक्तों को लाभ दिया जायेगा.इस शुभ अवसर पर देश के प्रमुख संत, महात्माओं एवं धर्म प्रचारक की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी. पूज्य दरबार में आकर सत्संग सेवा का लाभ प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनाने का आवाहन पूज्य शदाणी सेवा मंडल ट्रस्ट सिंधु नगर ने किया है.
पूज्य शदाणी सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव की तैयारियां का पूरा ध्यान रखा गया है. सेवाधारियों द्वारा 300 हिंदू तीर्थयात्रियों के निवास की व्यवस्था पुराना बाईपास बडनेरा मार्ग पर स्थित शहनाई मंगल कार्यालय में की गई है.
* आकर्षक फूलों व रोशनी से सजा पंडाल
तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव के साथ देश के कोने-कोने से पधार रहे संतों का स्वागत करते हुए उनके आगमन एवं कार्यक्रम हेतु 200 बाय 200 का भव्य पंडाल लगाया गया है. इसके अलावा हर दिन उपस्थित साध संगत के लिए धर्मशाला में भोजन आदि की व्यवस्था की गई है. पंडाल को फूलों व रोशनी से सजाया गया है. ताकि केवल दिन ही नहीं, रात के समय भी पूज्य शदाणी दरबार परिसर जगमगाए, ऐसी व्यवस्था की गई है. विशेष यह कि, इस वर्ष तीन दिवसीय महोत्सव में तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की रेलचेल होगी.

Back to top button