अमरावती

संत सद्गुरु ब्रह्मचारी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव कल से

विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती /दि. ९- श्री मुरलीधर व ब्रह्मचारी महाराज संस्थान और श्री क्षेत्र रेवसा द्वारा श्री संत सद्गुरु ब्रह्मचारी महाराज का १५४ वां पुण्यतिथि महोत्सव व यात्रा महोत्सव मंगलवार १० जनवरी से शुरु हो रहा है. आगामी १७ जनवरी तक यात्रा महोत्सव शुरु रहेगा. इस दौरान विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. १० जनवरी को सुबह संस्था के अध्यक्ष जयंत कद्रे के हाथों तीर्थस्थापना से महोत्सव का प्रारंभ होगा. इसी दिन संत अच्युत महाराज जयंती उत्सव का भी आयोजन किया है. इसके अंतर्गत सुबह ११ बजे धर्मग्रंथ प्रकाशन व शिशुदिन का आयोजन किया है. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में शेंदुरजना बाजार के संत अच्युत महाराज संस्थान के अध्यक्ष डॉ.अनिल सावरकर सहित शेतकरी संगठन की महिला आघाडी प्रमुख शैलजा देशपांडे, पूर्व महापौर किरण महल्ले, एड.सचिन देव महाराज, उपस्थित रहेंगे. १४ जनवरी को संत ब्रह्मचारी महाराज पुण्यतिथि निमित्त श्राद्ध विधि, आरती, प्रसाद वितरण तथा १५ को होमहवन होगा. इसी तरह १६ जनवरी को होमहवन तथा श्रीं की पादुका की ग्रामप्रदक्षिणा और पालकी समारोह सहित अन्य आयोजन किए गए है. १७ जनवरी को गोपालकाला, महाप्रसाद, रथयात्रा व दहिहांडी का आयोजन किया है.दैनंदिन कार्यक्रम में सुबह ५ से ७ ग्रामसफाई, प्रभात फेरी, ध्यान, काकड आरती, ८.३० बजे संगीत श्री गुरुचरित्र, दोपहर २ बजे लीलाधर महाराज परिमल आलंदीकर की अमृत वाणी में श्रीमद् भागवत तथा शाम ७ बजे हरिपाठ व काकडा का आयोजन किया है. १७ को समापन कार्यक्रम में सुबह ९ से दोपहर १२ बजे संस्थान के अध्यक्ष जयंत कद्रे के हाथों व सचिन देव महाराज की उपस्थिति में ध्वजारोहण होगा. १० बजे हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का प्रात्यक्षिक होगा. इस समय सचिन देव महाराज, पूर्व जिप सदस्य गजानन राठोड, रेवसा की सरपंच वर्षा चव्हाण आदि उपस्थित रहेंगे. प्रात्यक्षिक के बाद समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष जयंत कद्रे करेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद डॉ.अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, विधायक एड.यशोमति ठाकुर, विधायक बच्चू कडू, सांसद नवनीत राणा, विधायक राणा, समाजसेवी राजेश वानखडे, पूर्व विधायक वामनराव चटप, विधायक सुलभा खोडके, शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, संपादक अनिल अग्रवाल आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे

Related Articles

Back to top button