अमरावतीमहाराष्ट्र

8 फरवरी से पोहरा देवी में संत सेवालाल महाराज जयंती समारोह

विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

मानोरा /दि. 6– संत सेवालाल महाराज जयंती समारोह 8 से 15 फरवरी के दौरान पोहरा देवी में मनाया जाएगा. जिसमें विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 8 फरवरी को दोपहर 1 से 4 बजे तक भागवत कथा सप्ताह का श्रवण मधुकर महाराज (पुसद), राजूदास महाराज करवाएंगे. 9 फरवरी की शाम राजूदास महाराज व विकास महाराज के भजन का कार्यक्रम होगा. वहीं 10 व 12 फरवरी को भजनसंध्या, 13 फरवरी को विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 14 फरवरी को सुप्रसिद्ध कीर्तनकार पंकज पाल महाराज का कीर्तन व 15 फरवरी को सुबह 4 बजे कलश यात्रा व 11 बजे संत सेवालाल महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
संत सेवालाल महाराज जयंती समारोह के दौरान आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में मधुकर खोडे महाराज, वासुदेव महाराज, प्रा. जगदीश महाराज, मंत्री संजय राठोड, राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक, विधायक सई डहाके, किसनराव राठोड, प्रभु चव्हाण, अनिल राठोड, पी. बी. आडे, मिलिंद पवार, निलू राठोड, सरपंच गणेश जाधव, उपसरपंत हेमंत राठोड उपस्थित रहेंगे. इन सभी मान्यवरों की उपस्थिति में भोग विधि संपन्न होगी. महंत बाबूसिंग महाराज, सुनील महाराज व जितेंद्र महाराज के हस्ते भोग (महाप्रसाद) का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर सभी भाविकों से उपस्थित रहने का आवाहन महंत कबीरदास महाराज व गोपाल महाराज ने किया है.

Back to top button